Delhi Rape And murder Case: दिल्ली में दरिंदगी! 9 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, सूटकेस में मिली लाश

दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके दयालपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी का दिल दहला दिया है. यहाँ एक 9 साल की मासूम बच्ची का शव एक सूटकेस में मिला, जिसे देखकर लोगों में गुस्सा और गम का माहौल है. शक है कि बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद उसकी हत्या कर दी गई.

क्या है पूरा मामला?

घटना कुछ ऐसी है कि 9 साल की एक बच्ची अपने घर से अपनी बड़ी अम्मी को बर्फ देने के लिए निकली थी. जब काफी देर तक, करीब दो घंटे तक, वह घर वापस नहीं लौटी तो परिवार वाले परेशान हो गए और उसे ढूंढने लगे.

बच्ची के पिता ने जब खोजबीन शुरू की तो किसी जानने वाले ने बताया कि बच्ची को घर के पास ही बने एक फ्लैट की तरफ जाते हुए देखा गया था. जब पिता उस फ्लैट पर पहुँचे तो बाहर से ताला लगा हुआ था. अनहोनी की आशंका से घबराए पिता ने हिम्मत करके फ्लैट का ताला तोड़ा.

अंदर का मंजर देख उड़ गए होश

जैसे ही पिता फ्लैट के अंदर घुसे, उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. कमरे में एक सूटकेस पड़ा था, और जब उसे खोला गया तो उसमें उनकी बेटी खून से लथपथ बेहोशी की हालत में पड़ी थी. बच्ची के शरीर पर पूरे कपड़े भी नहीं थे.

पिता फौरन अपनी बच्ची को उठाकर पास के एक अस्पताल की ओर भागे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस की कार्रवाई

इस खबर के फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँचकर मामले की गंभीरता को समझा. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल भेज दिया गया है.

पुलिस का कहना है कि आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उसे पकड़ने के लिए 6 अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, जो दिल्ली के अलावा हापुड़ और पिलखुवा जैसी जगहों पर भी छापेमारी कर रही हैं. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसे उसके किए की सख्त से सख्त सजा मिलेगी.