SA vs AUS, ICC WTC 2025: दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट क्रिकेट में आएगा बदलाव! डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले मार्क बाउचर ने दिया बड़ा बयान
South Africa (Photo: @ProteasMenCSA)

South Africa National Cricket Team vs Australia National Cricket Team, WTC Final 2025:  दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर का मानना है कि टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतना देश में टेस्ट क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है. दक्षिण अफ्रीका 11 जून को लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी (2023-2025) का फाइनल खेलेगा. टीम पहली बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंची है. डब्ल्यूटीसी 2023-25 के चक्र में लगातार सात मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने 69.44 अंक प्रतिशत के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था.

फाइनल की तैयारी के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम अरुंडेल में जिम्बाब्वे के साथ अभ्यास मैच खेल रही है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने बाउचर के हवाले से कहा, "बहुत से लोगों ने हमारी आलोचना की है, जो उचित नहीं है. हमने जिस भी टीम के खिलाफ खेला, सम्मान के साथ खेला और उन्हें हराया. फाइनल में भी हमें जीत की उम्मीद है." बाउचर ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका के फाइनल में पहुंचने से ऐसा नहीं है कि देश में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि फाइनल के दौरान बहुत से लोग लंदन की यात्रा करेंगे. अपने रैंड खर्च करेंगे और एक अच्छा मैच देखने जाएंगे. मुझे लगता है यह मैच हमारे देश में टेस्ट क्रिकेट में बदलाव लाएगा." यह भी पढ़ें: Coco Gauff Wins French Open 2025: कोको गॉफ़ ने रचा इतिहास; फ्रेंच ओपन के महिला एकल का खिताब जीतकर पहला ग्रैंड स्लैम किया अपने नाम

मार्क बाउचर का मानना है कि जब तक हम कोई बड़ा आईसीसी इवेंट नहीं जीत लेते, हमारे साथ चोकर्स का टैग जुड़ा रहेगा. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका 2024 टी20 विश्व कप फाइनल में हारी थी. वहीं, महिला टीम को भी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि हमारे युवा चोकर्स का टैग ढो रहे हैं, लेकिन भविष्य उनके हाथ में है और वे उसे बदल सकते हैं. सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन और आक्रामक बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स दक्षिण अफ्रीका के लिए फाइनल में अहम साबित हो सकते हैं. बाउचर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट अलग होता है. इसमें हम सेशन के मुताबिक मैच पर पकड़ बनाते हैं. हमारे पास समय होता है। हम यह मैच जीतने और ट्रॉफी अपने नाम करने के इरादे से उतरेंगे.