PayPal: पेपैल भारत में 1 अप्रैल से बंद करेगी अपनी सर्विस
पेपैल (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 5 फरवरी: अमेरिकी ऑनलाइन कंपनी पेपैल (PayPal) ने शुक्रवार यानि आज भारत में अपनी घरेलू भुगतान सेवाओं को 1 अप्रैल से बंद करने का फैसला लिया है. पेपैल ने देश में साल 2017 से काम करना शुरू किया था. पेपैल एक वेबसाइट है जिसकी मदद से ऑनलाइन पेमेंट की जाती है. इस वेबसाइट की मदद से कोई भी व्यक्ति आसानी से पैसों की लेनदेन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर सकता है.

पेपैल की स्थापना सन 1998 में हुई. इसका भारत में बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में तीन प्रमुख केंद्र हैं. पेपैल अकाउंट तीन प्रकार के होते हैं जिसमें पर्सनल अकाउंट, प्रीमियर अकाउंट और बिजनेस अकाउंट शामिल है. पेपैल ने पिछले साल भारत में 3 लाख 60 हजार से अधिक यूजर्स के लिए 1.4 बिलियन डॉलर की अंतरराष्ट्रीय बिक्री की प्रक्रिया की.

यह भी पढ़ें- COVID-19 महामारी के दौरान ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं? भारत में बिना किसी निवेश के घर से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके

पेपैल के प्रवक्ता ने आईएएनएस न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि कंपनी भारत में आगामी 1 अप्रैल से घरेलू भुगतान सेवाओं को बंद करने जा रही है. खबरों की माने तो पेपैल यूजर्स दुनिया के 190 देशों में करीब 100 मिलियन मेंबर अकाउंट हैं. इससे ये पता चलता है कि इस वेबसाइट पर भारत के ही नहीं पूरी दुनिया के लोग भरोसा करते हैं.

पेपैल की मदद से यूजर्स घर बैठे-बैठे एक देश से दूसरे देश तक पैसे ट्रांसफर कर सकते थे. इसके अलावा यूजर्स घर बैठे-बैठे पेपैल की मदद से ऑनलाइन वेबसाइट से . शॉपिंग भी कर सकते थे. पेपैल के अन्य फायदे भी हैं. अधिक जानकरी के लिए पेपैल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.