Delhi Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. रविवार को आए तेज धूल भरे तूफान के बाद, राजधानी का मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे IMD की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों में 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और गरज-चमक हो सकती है. कुछ इलाकों में हवा की गति 60 किमी प्रति घंटा तक भी पहुंच सकती है.
Monsoon Tracker: दिल्ली-NCR में कब पहुंचेगा मानसून? जानें क्या कह रहे हैं मौसम वैज्ञानिक.
मंगलवार को भी रह सकता है ऐसा ही मौसम
IMD के लोकल वेदर बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को भी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश, गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाओं की संभावना बनी हुई है. यानी राजधानी के लोगों को अगले कुछ दिनों तक मौसम की उठापटक का सामना करना पड़ सकता है.
Monsoon Update: जून में झमाझम बारिश की उम्मीद, IMD की भविष्यवाणी- इस साल होगी सामान्य से अधिक वर्षा.
रविवार को धूल भरी आंधी और उड़ानें प्रभावित
रविवार शाम को दिल्ली में अचानक तेज धूल भरी आंधी और बारिश ने दस्तक दी. इससे दिल्ली-एनसीआर के इलाकों नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी मौसम खराब रहा. मौसम की इस मार का असर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी देखने को मिला, जहां 14 उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा और करीब 350 फ्लाइट्स देर से चलीं.
असम में बारिश बनी आफत, 78,000 लोग प्रभावित
जहां एक तरफ दिल्ली में बारिश और आंधी परेशानी ला रही है, वहीं पूर्वोत्तर भारत के राज्य असम में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. अब तक 15 जिलों में बाढ़ और भूस्खलन से 78,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं और कम से कम 8 लोगों की जान जा चुकी है.
केंद्र सरकार सतर्क, गृह मंत्री ने की समीक्षा
बढ़ते संकट को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ मणिपुर के राज्यपाल से बात की है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार पूरी तरह से प्रभावित राज्यों के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद दी जाएगी.













QuickLY