कल का मौसम, 03 जून 2025: देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताजा जानकारी के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी भारत और उत्तर-पश्चिमी इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान का सिलसिला जारी रहेगा. खासतौर पर 3 जून, मंगलवार को कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश और तेज़ हवाओं के साथ मौसम खराब रहने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा जैसे राज्यों में अगले 7 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी.
3 जून 2025 को कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है. इसके बाद बारिश की तीव्रता थोड़ी कम होगी, लेकिन पूरी तरह से रुकेगी नहीं.
ये भी पढें: Delhi Weather: मौसम विभाग की चेतावनी, दिल्ली में बारिश और आंधी का अलर्ट
अगले कुछ दिन मौसम रहेगा बदला-बदला
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 2, 2025
उत्तर-पश्चिम भारत में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 3 और 4 जून तक बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में 3 जून को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जबकि पूर्वी राजस्थान में 3 जून को भारी बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही, पश्चिमी राजस्थान में 3 से 5 जून तक धूल भरी आंधी (Dust Storm) चल सकती है.
पूर्व और मध्य भारत भी होंगे प्रभावित
बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और विदर्भ में भी 3 से 6 जून तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना है. 3 और 4 जून को पश्चिम मध्य प्रदेश में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है.
दक्षिण भारत में केरल और कर्नाटक में बारिश
केरल, माहे और तटीय कर्नाटक में 2 से 4 जून के बीच अच्छी बारिश हो सकती है, जिसमें केरल में कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में भी गरज के साथ हल्की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
उष्ण और आद्र्र मौसम की चेतावनी
ओडिशा में 3 से 6 जून तक गर्म और उमस भरा मौसम बना रहेगा. वहीं, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में 3 और 4 जून तक गर्मी और नमी लोगों को परेशान कर सकती है.
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की ताजा जानकारी पर नजर रखें, अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें, खासकर जहां तेज़ हवाओं और भारी बारिश की चेतावनी है.













QuickLY