Miss World 2025 Opal Suchata का हिंदी फिल्मों को लेकर बयान, बोलीं - 'मौका मिला तो जरूर करना चाहूंगी काम'
Opal Suchata (Photo Credits: Instagram)

Miss World 2025 Opal Suchata: मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब अपने नाम करने वाली थाईलैंड की ओपल सुचाटा इन दिनों चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने हिंदी फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई है. ANI से बात करते हुए ओपल ने कहा कि अगर मौका मिला तो वह जरूर बॉलीवुड फिल्मों में काम करना चाहेंगी. उन्होंने इसे एक ‘वंडरफुल ऑपर्च्युनिटी’ बताया. ओपल सुचाटा ने कहा, "मैं बहुत खुश और गर्व महसूस कर रही हूं. थाईलैंड के लिए पहला मिस वर्ल्ड क्राउन जीतना एक सम्मान है. मुझे उम्मीद है कि मैंने अपने देश को गर्व महसूस कराया है. अगर मौका मिला तो मैं बॉलीवुड में जरूर काम करना चाहूंगी. ये मेरे लिए एक बेहतरीन अवसर होगा."

भारत यात्रा पर बोलीं ओपल

"भारत आना एक शानदार अनुभव रहा. यहां आने के पहले दिन से ही सभी लोग बहुत अच्छे रहे हैं. लोग बहुत विनम्र हैं, जगहें खूबसूरत हैं, चाहे इन्फ्रास्ट्रक्चर हो या प्रकृति... हर चीज़ शानदार रही. मैं यहां फिर से आना चाहूंगी." उन्होंने आगे कहा, "मैं तेलंगाना सरकार और यहां के लोगों का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने हमें बेहतरीन व्यवस्था और इतना अच्छा अनुभव दिया."

Miss World America 2025 Jessica Pedroso का रिएक्शन

मिस वर्ल्ड अमेरिका 2025 जेसिका पेड्रोसो ने भी हैदराबाद की तारीफ करते हुए कहा कि यह मिस वर्ल्ड जैसे आयोजन के लिए ‘बेस्ट प्लेस’ था. उन्होंने भारतीय खाने की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने यहां का बटर चिकन ट्राय किया जो ‘सो अमेजिंग’ था.

भारत की प्रतिनिधि नंदिनी गुप्ता रहीं बाहर

इस बार जहां थाईलैंड जीत का जश्न मना रहा है, वहीं भारत की उम्मीदों को झटका लगा है. भारत की ओर से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली नंदिनी गुप्ता टॉप 8 में जगह नहीं बना पाईं. हालांकि उन्होंने पहले राउंड्स में शानदार परफॉर्मेंस दी थी और टॉप 40 में पहुंची थीं. वह 18 उन कंटेस्टेंट्स में शामिल थीं जिन्होंने ‘फास्ट ट्रैक’ के जरिए इस स्तर तक जगह बनाई थी, लेकिन फाइनल राउंड में वह बाहर हो गईं.