Aamir Khan Confirms Superhero Film: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर कुछ नया लेकर आने को तैयार हैं. उन्होंने अपनी अगली फिल्म की आधिकारिक पुष्टि कर दी है जो एक बड़े स्तर की सुपरहीरो एक्शन फिल्म होगी. इस फिल्म का निर्देशन तमिल सिनेमा के चर्चित फिल्ममेकर लोकेश कनगराज करेंगे. हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के अनुसार, यह फिल्म 2026 की दूसरी छमाही में फ्लोर पर जाएगी. बताया जा रहा है कि यह एक इमोशनल फादर-डॉटर रिलेशनशिप के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे भारतीय लोककथाओं की पृष्ठभूमि पर रचा जाएगा. फिल्म को बड़े बजट और भारी VFX इफेक्ट्स के साथ बनाया जाएगा, जो भारतीय सिनेमा में सुपरहीरो जॉनर को एक नई दिशा देने का प्रयास होगा.
लोकेश कनगराज इससे पहले 'Kaithi', 'Master', 'Vikram' और 'Leo' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. अब वह पहली बार हिंदी सिनेमा में कदम रख रहे हैं और वो भी आमिर खान जैसे सितारे के साथ. इस फिल्म का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस और लोकेश की टीम के साथ मिलकर किया जाएगा.
Aamir Khan की अगली फिल्म सुपरहीरो ड्रामा:
View this post on Instagram
फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है और निर्देशक की कुर्सी पर किसी फ्रेश टैलेंट को बैठाया जा सकता है ताकि कहानी में नई ऊर्जा और दृष्टिकोण मिल सके. फैंस के लिए यह खबर किसी तोहफे से कम नहीं है क्योंकि आमिर खान काफी समय से फिल्मों से दूरी बनाए हुए थे. अब उनके कमबैक के साथ ही एक नया और अलग जॉनर देखने को मिलेगा. अब देखना ये होगा कि क्या आमिर और लोकेश की यह जोड़ी बॉलीवुड में एक नई सुपरहीरो यूनिवर्स की शुरुआत कर पाती है या नहीं. फिलहाल फैंस इस अनाउंसमेंट से बेहद एक्साइटेड हैं.













QuickLY