280000000 सब्सक्राइबर्स के साथ JioHotstar बना भारत का सबसे बड़ा OTT प्लेटफॉर्म! Amazon Prime को पछाड़ा, अब Netflix की बारी

मुकेश अंबानी की अगुवाई में रिलायंस ने एक और ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है. फरवरी 2025 में लॉन्च हुआ जियो हॉटस्टार (JioHotstar) आज भारत ही नहीं, बल्कि वैश्विक OTT जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है. लॉन्च के मात्र साढ़े तीन महीने में ही जियो हॉटस्टार के पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या 280 मिलियन को पार कर गई है, जो कि Amazon Prime के ग्लोबल सब्सक्राइबर बेस से अधिक है और अब यह Netflix के 300 मिलियन सब्सक्राइबर्स के आंकड़े के बेहद करीब है.

CEO ने दी जानकारी

जियो हॉटस्टार के CEO केविन वाज ने अप्रैल में कंपनी के वित्तीय परिणामों पर चर्चा करते हुए कहा,

“सिर्फ साढ़े तीन महीनों में हमारे पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या 280 मिलियन तक पहुंच गई है. हम Netflix से बहुत करीब हैं, हालांकि उनके आंकड़ों में पूरी दुनिया के उपयोगकर्ता शामिल हैं.”

जियो हॉटस्टार की सफलता की कहानी

जियो हॉटस्टार का जन्म Disney+ Hotstar और JioCinema के विलय से हुआ था. यह प्लेटफॉर्म अब IPL के डिजिटल और टीवी दोनों राइट्स का स्वामी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPL के लिए पेड मॉडल अपनाने के बाद कंपनी को जबरदस्त मुनाफा हुआ है. यूज़र्स अब हाई-क्वालिटी स्ट्रीमिंग और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए इस प्लेटफॉर्म की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं.

कंटेंट ही किंग है: वॉर्नर ब्रदर्स से लेकर HBO तक

जियो हॉटस्टार की तेज़ रफ्तार ग्रोथ की एक बड़ी वजह इसका एक्सक्लूसिव कंटेंट पोर्टफोलियो है. इसमें Warner Bros., Discovery, HBO, NBCUniversal का Peacock, Disney और Paramount जैसे दिग्गज ब्रांड्स के प्रीमियम शो और फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा, ICC चैंपियंस ट्रॉफी, वुमन प्रीमियर लीग (WPL) और IPL जैसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट्स के स्ट्रीमिंग राइट्स भी जियो हॉटस्टार के पास हैं.

क्या Netflix को पछाड़ पाएगा JioHotstar?

जियो हॉटस्टार की आक्रामक रणनीति, भारत के विशाल यूज़र बेस और स्पोर्ट्स कंटेंट की लोकप्रियता को देखते हुए कहा जा सकता है कि जल्द ही यह Netflix को भी पीछे छोड़ सकता है. अगर यही रफ्तार जारी रही, तो भारत का यह OTT प्लेटफॉर्म आने वाले समय में ग्लोबल मार्केट में भी दबदबा बना सकता है.