Jobs At Risk by ChatGPT: चैट जीपीटी (ChatGPT) हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. इस AI चैटबॉट ने लोगों की जिंदगी को काफी आसान बना दिया है. चैटजीपीटी एक एआई टूल है (AI Tool) और इससे आप जो भी सवाल पूछेंगे, वह आपको उसका जवाब दे देगा. इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ने लगा है. क्यों कि यह बेहद सटीक जवाब देता है और इसकी प्रक्रिया भी बेहद आसान है. ChaosGPT: दुनिया के लिए खतरा बन रहा है AI चैटबॉट? इंसानों को खत्म करने की दी धमकी.
ChatGPT जितना पॉपुलर हो गया उससे अब लोगों में इस बात का डर बन गया है कि कहीं इससे लोगों की नौकरियों पर खतरा न आ जाए. इसके बारे में बहुत से लोगों के मन में सवाल है. लेकिन क्या ये टूल इंसानों की नौकरी को समाप्त कर सकता है?
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट
If ChatGPT's technology replaces software engineers, India would be impacted the most https://t.co/p9POVZfj3L
— Bloomberg (@business) April 23, 2023
भारत पर होगा सबसे अधिक असर
एक नई स्टडी में सामने आया है कि अगर चैटजीपीटी की तकनीक सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की जगह ले लेती है, तो भारत इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होगा. ग्लोबल आउटप्लेसमेंट और एक्जीक्यूटिव कोचिंग फर्म चैलेंजर, ग्रे एंड क्रिसमस (Gray & Christmas) ने हाल ही में शोध फर्म OpenAI द्वारा विकसित "जेनेरेटिव एआई" टूल से पूछा कि यह कितनी मानव नौकरियों की जगह ले सकता है तो जवाब मिला 4.8 मिलियन अमेरिकी नौकरियां.
इससे पहले गोल्डमैन सैक्स ने हाल की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि वैश्विक स्तर पर 18 फीसदी नौकरियों को AI तकनीक द्वारा समाप्त किया जा सकता है. इसका असर भारत की नौकरियों पर भी पड़ सकता है.
अगर ChatGPT सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की जगह लेता है तो भारत इससे सबसे अधिक प्रभावित होगा. भारत में 5 मिलियन से अधिक सॉफ्टवेयर कोडर्स हैं इस लिहाज से भारत पर इसका सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा.