
Zimbabwe National Cricket Team vs Ireland National Cricket Team, Only Test Day 3 Scorecard: ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला 6 फ़रवरी से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुलावायो (Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमें सबसे पहले एकमात्र टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगी, इसके बाद तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. यह पहली बार होगा जब ज़िम्बाब्वे अपनी सरजमीं पर आयरलैंड की मेजबानी टेस्ट क्रिकेट में करेगा. इससे पहले दोनों टीमों के बीच केवल एक टेस्ट मैच खेला गया है, जो जुलाई 2023 में बेलफास्ट में हुआ था. उस मुकाबले में आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे को चार विकेट से हराया था. इस एकमात्र टेस्ट में जिम्बाब्वे की अगुवाई क्रेग एर्विन (Craig Ervine) कर रहे हैं. जबकि, आयरलैंड की कमान एंड्रयू बालबर्नी (Andrew Balbirnie) के कंधों पर हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक आयरलैंड की टीम ने 21 ओवरों में एक विकेट खोकर 83 रन बना लिए थे. ZIM vs IRE Only Test 2025 Day 3 Live Streaming: एकमात्र टेस्ट के तीसरे दिन ज़िम्बाब्वे को विकेट की तलाश, आयरलैंड के पास बड़ी लीड लेने का मौका, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
आयरलैंड की दूसरी पारी:
#ZIMvIRE | 𝗗𝗮𝘆 𝟯 - 𝗦𝗲𝘀𝘀𝗶𝗼𝗻 𝟯: BREAK@cricketireland are bowled out for 298 after 93.3 overs. Lead by 291 runs.
🤔Can the Chevrons chase down this target?
Follow all the action via: https://t.co/0fCqFz5X5S
or📺#ZTNPrime, #DStv294 #GetThePicture @ZimCricketv pic.twitter.com/JYTSy6j95x
— ZTN (@ZTNPrime) February 8, 2025
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 46 रन बोर्ड पर जड़ दिए. दूसरी पारी में आयरलैंड की पूरी टीम 93.3 ओवरों में 298 रन बनाकर सिमट गई. दूसरी पारी में आयरलैंड की टीम ने 291 रनों की बढ़त हासिल कर ली हैं. आयरलैंड की तरफ से कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली. एंड्रयू बालबर्नी के अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज लोर्कन टकर ने 58 रन बनाए.
इन दोनों के अलावा पीटर मूर 30 रन, कर्टिस कैंपर 39 रन, हैरी टेक्टर 17 रन, पॉल स्टर्लिंग 21 रन, एंडी मैकब्राइन 16 रन, मार्क अडायर 15 रन, बैरी मैकार्थी 11 रन, क्रेग यंग 2 रन, मैथ्यू हम्फ्रेस नाबाद 1 रन बनाए. दूसरी तरफ, जिम्बाब्वे की टीम को स्टार गेंदबाज रिचर्ड नगारवा ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. जिम्बाब्वे की ओर से रिचर्ड नगारवा ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. रिचर्ड नगारवा के अलावा ट्रेवर ग्वंडु और वेस्ली मधेवेरे ने दो-दो विकेट लिए. जिम्बाब्वे की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 292 रन बनाने हैं.
आयरलैंड की पहली पारी
इससे पहले एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 31 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई.
पहली पारी में आयरलैंड की पूरी टीम 56.4 ओवरों में महज 260 रन बनाकर सिमट गई. आयरलैंड की तरफ से एंडी मैकब्राइन मार्क अडायर ने सबसे ज्यादा नाबाद 90 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान एंडी मैकब्राइन ने 132 गेंदों पर 12 चौके लगाए. एंडी मैकब्राइन के अलावा मार्क अडायर ने 78 रन बनाए.
इन दोनों के अलावा पीटर मूर 4 रन, एंड्रयू बालबर्नी 9 रन, कर्टिस कैंपर 6 रन, हैरी टेक्टर 0 रन, पॉल स्टर्लिंग 10 रन, लोर्कन टकर 33 रन, बैरी मैक्कार्थी 0 रन, मैथ्यू हम्फ्रेस 8 रन, क्रेग यंग 5 रन ही बना सकें. दूसरी तरफ, जिम्बाब्वे की टीम को स्टार तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने सबसे ज्यादा सात विकेट अपने नाम किए. ब्लेसिंग मुज़ारबानी के अलावा रिचर्ड नगारवा ने दो विकेट चटकाए. वहीं, ट्रेवर ग्वांडू को एक विकेट मिला.
जिम्बाब्वे की पहली पारी
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की पूरी टीम 86.1 ओवरों में महज 267 रन बनाकर सिमट गई. जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में सात रन की बढ़त हासिल कर ली. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम का भी आगाज निराशाजनक रहा और 26 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. पहली पारी में जिम्बाब्वे की टीम अभी भी 188 रन पीछे हैं. जिम्बाब्वे की तरफ से निक वेल्च ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली. निक वेल्च के अलावा ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने 47 रन बनाए.
इन दोनों के अलावा बेन कुरेन 12 रन, ताकुदज़्वानाशे काइतानो 26 रन, ब्रायन बेनेट 7 रन, जॉनाथन कैंपबेल 4 रन, वेस्ली मधेवेरे 26 रन, न्याशा मायावो 18 रन, न्यूमैन ेखें लाइव प्रसारण
आयरलैंड की दूसरी पारी:
#ZIMvIRE | 𝗗𝗮𝘆 𝟯 - 𝗦𝗲𝘀𝘀𝗶𝗼𝗻 𝟯: BREAK@cricketireland are bowled out for 298 after 93.3 overs. Lead by 291 runs.
🤔Can the Chevrons chase down this target?
Follow all the action via: https://t.co/0fCqFz5X5S
or📺#ZTNPrime, #DStv294 #GetThePicture @ZimCricketv pic.twitter.com/JYTSy6j95x
— ZTN (@ZTNPrime) February 8, 2025
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 46 रन बोर्ड पर जड़ दिए. दूसरी पारी में आयरलैंड की पूरी टीम 93.3 ओवरों में 298 रन बनाकर सिमट गई. दूसरी पारी में आयरलैंड की टीम ने 291 रनों की बढ़त हासिल कर ली हैं. आयरलैंड की तरफ से कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली. एंड्रयू बालबर्नी के अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज लोर्कन टकर ने 58 रन बनाए.
इन दोनों के अलावा पीटर मूर 30 रन, कर्टिस कैंपर 39 रन, हैरी टेक्टर 17 रन, पॉल स्टर्लिंग 21 रन, एंडी मैकब्राइन 16 रन, मार्क अडायर 15 रन, बैरी मैकार्थी 11 रन, क्रेग यंग 2 रन, मैथ्यू हम्फ्रेस नाबाद 1 रन बनाए. दूसरी तरफ, जिम्बाब्वे की टीम को स्टार गेंदबाज रिचर्ड नगारवा ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. जिम्बाब्वे की ओर से रिचर्ड नगारवा ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. रिचर्ड नगारवा के अलावा ट्रेवर ग्वंडु और वेस्ली मधेवेरे ने दो-दो विकेट लिए. जिम्बाब्वे की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 292 रन बनाने हैं.
आयरलैंड की पहली पारी
इससे पहले एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 31 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई.
पहली पारी में आयरलैंड की पूरी टीम 56.4 ओवरों में महज 260 रन बनाकर सिमट गई. आयरलैंड की तरफ से एंडी मैकब्राइन मार्क अडायर ने सबसे ज्यादा नाबाद 90 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान एंडी मैकब्राइन ने 132 गेंदों पर 12 चौके लगाए. एंडी मैकब्राइन के अलावा मार्क अडायर ने 78 रन बनाए.
इन दोनों के अलावा पीटर मूर 4 रन, एंड्रयू बालबर्नी 9 रन, कर्टिस कैंपर 6 रन, हैरी टेक्टर 0 रन, पॉल स्टर्लिंग 10 रन, लोर्कन टकर 33 रन, बैरी मैक्कार्थी 0 रन, मैथ्यू हम्फ्रेस 8 रन, क्रेग यंग 5 रन ही बना सकें. दूसरी तरफ, जिम्बाब्वे की टीम को स्टार तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने सबसे ज्यादा सात विकेट अपने नाम किए. ब्लेसिंग मुज़ारबानी के अलावा रिचर्ड नगारवा ने दो विकेट चटकाए. वहीं, ट्रेवर ग्वांडू को एक विकेट मिला.
जिम्बाब्वे की पहली पारी
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की पूरी टीम 86.1 ओवरों में महज 267 रन बनाकर सिमट गई. जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में सात रन की बढ़त हासिल कर ली. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम का भी आगाज निराशाजनक रहा और 26 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. पहली पारी में जिम्बाब्वे की टीम अभी भी 188 रन पीछे हैं. जिम्बाब्वे की तरफ से निक वेल्च ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली. निक वेल्च के अलावा ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने 47 रन बनाए.
इन दोनों के अलावा बेन कुरेन 12 रन, ताकुदज़्वानाशे काइतानो 26 रन, ब्रायन बेनेट 7 रन, जॉनाथन कैंपबेल 4 रन, वेस्ली मधेवेरे 26 रन, न्याशा मायावो 18 रन, न्यूमैन न्यामुरी 0 रन, रिचर्ड नगारवा 15 रन, ट्रेवर ग्वंडू नाबाद 18 रन बनाए.
वहीं, आयरलैंड की टीम को स्टार गेंदबाज बैरी मैक्कार्थी ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. आयरलैंड की ओर से बैरी मैक्कार्थी ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. बैरी मैक्कार्थी के अलावा एंडी मैकब्राइन 3 विकेट और मार्क अडायर 2 विकेट लिए. वहीं, मैथ्यू हम्फ्रीस को एक विकेट मिला.