मेरठ में लव मैरिज के बाद खौफनाक मर्डर! मर्चेंट नेवी वाले Sourabh Rastogi के 15 टुकड़े, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर ले ली जान

Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ कुमार राजपूत मर्डर केस इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस हत्याकांड की कहानी इतनी दिल दहला देने वाली है कि पुलिस से लेकर स्थानीय लोग तक स्तब्ध रह गए. एक पत्नी ने अपने ही प्रेमी के साथ मिलकर पहले अपने पति की हत्या की, फिर लाश के 15 टुकड़े कर दिए और उसे छिपाने के लिए ड्रम में भरकर सीमेंट डाल दिया. जब पुलिस ने मामले का खुलासा किया तो पूरा इलाका कांप उठा.

प्रेम से शादी तक… और फिर खौफनाक कत्ल

मर्चेंट नेवी में कार्यरत सौरभ रस्तोगी (Sourabh Rastogi) ने साल 2016 में मुस्कान रस्तोगी से प्रेम विवाह किया था. इस शादी के लिए उन्हें अपने परिवार से लड़ाई तक लड़नी पड़ी थी. लेकिन उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि जिसे वो अपनी मोहब्बत समझ बैठे थे, वही उनकी कातिल बन जाएगी.

Sourabh Rastogi की पोस्टिंग लंदन में थी और वह सालभर में कुछ महीनों के लिए ही भारत आते थे. उनकी गैर-मौजूदगी में मुस्कान की मुलाकात साहिल शुक्ला नामक युवक से हुई. दोनों के बीच धीरे-धीरे प्रेम-प्रसंग बढ़ने लगा और यह अवैध संबंध शादी तक पहुंचने की जिद में बदल गया.

खौफनाक साजिश: 4 मार्च की रात को सोते हुए पति पर चाकू से हमला

सौरभ रस्तोगी (Sourabh Rastogi) 24 फरवरी को अपनी पत्नी मुस्कान का जन्मदिन मनाने मेरठ पहुंचे थे. 4 मार्च की रात मुस्कान ने उन्हें खाने में नशे की दवा दे दी, जिससे वह गहरी नींद में सो गए. इसके बाद मुस्कान ने साहिल को बुलाया और खुद पति के सीने में चाकू घोंप दिया. जब सौरभ की मौत हो गई, तो मुस्कान और साहिल ने मिलकर लाश के 15 टुकड़े कर दिए.

लाश को ड्रम में भरकर किया सीमेंट से सील

हत्या के बाद लाश को छिपाने के लिए एक बड़ा प्लास्टिक का ड्रम खरीदा गया. दोनों ने शव के टुकड़ों को उसमें भरकर ऊपर से पानी और सीमेंट डालकर पूरी तरह सील कर दिया. इसके बाद मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ शिमला-मनाली घूमने की योजना बनाई और 5 मार्च की सुबह बेटी को अपनी मां के घर छोड़कर प्रेमी संग हनीमून मनाने चली गई.

व्हाट्सएप से एक्टिव रहने की कोशिश, लेकिन मां के सवालों से खुल गई पोल

मुस्कान ने अपने पति के फोन से ही मैसेज भेजने का नाटक किया ताकि किसी को शक न हो. वह इंस्टाग्राम पर शिमला की तस्वीरें भी पोस्ट कर रही थी. लेकिन जब पैसे खत्म होने लगे तो उसने अपनी मां से सौरभ के अकाउंट से पैसे निकालने के बारे में पूछा. शक होने पर जब मां ने सख्ती से सवाल किया तो मुस्कान ने कबूल कर लिया कि उसने सौरभ की हत्या कर दी है.

राहुल को हुआ शक, बदबू से खुला राज

सौरभ का भाई राहुल जब लगातार कॉल कर रहा था और जवाब नहीं मिल रहा था, तो उसे शक हुआ. 18 मार्च को वह सौरभ के घर पहुंचा, जहां कोई नहीं था. घर के अंदर से तेज बदबू आ रही थी. जब उसने भाभी से सवाल किए तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई. तभी राहुल ने पड़ोसियों की मदद से पुलिस बुला ली.

ड्रम में मिली लाश, पुलिस भी रह गई दंग

पुलिस ने जब बंद पड़े ड्रम को तोड़ा तो उसके अंदर सौरभ की लाश के टुकड़े मिले. मुस्कान और साहिल को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि साहिल गांजे का आदी था और उसने मुस्कान को भी इस लत में डाल दिया था.

मजदूरों ने ड्रम उठाने से किया था इनकार

हत्या के बाद मुस्कान और साहिल ने ड्रम को ठिकाने लगाने के लिए कुछ मजदूरों को बुलाया था. लेकिन सीमेंट के जमने के कारण ड्रम भारी हो गया था और मजदूरों को शक हो गया. उन्होंने ड्रम ले जाने से इनकार कर दिया और यही उनकी गिरफ्तारी की वजह बन गया.

प्यार, धोखा और वहशीपन की हदें पार

मेरठ का यह हत्याकांड प्यार के नाम पर धोखे और वहशीपन की सारी हदें पार करता है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी के लिए परिवार से लड़ाई लड़ी, वहीं पत्नी ने अपने प्रेमी के लिए उसी पति का कत्ल कर दिया. पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.