Ghaziabad Horror: यूपी के गाजियाबाद में अंडा करी को लेकर हुआ विवाद, गुस्से में आकर पत्नी ने पति की जीभ ही काट दी; केस दर्ज

Ghaziabad Horror: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सोमवार रात, 19 जनवरी को रात के खाने में 'अंडा करी' बनाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने इतना हिंसक रूप ले लिया कि एक 24 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर अपने पति की जीभ दांतों से काटकर अलग कर दी. पुलिस ने पीड़िता के परिवार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

अंडा करी के स्वाद पर शुरू हुआ विवाद

पुलिस जांच के अनुसार, यह घटना लोनी क्षेत्र में रहने वाले 26 वर्षीय करण और उसकी पत्नी पूनम के बीच हुई. दोनों की शादी को अभी एक साल भी नहीं बीता था. सोमवार रात डिनर के समय करण ने पूनम द्वारा बनाई गई अंडा करी (Egg curry) के स्वाद की आलोचना की. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. यह बहस देखते ही देखते शारीरिक हाथापाई में बदल गई. यह भी पढ़े:  Murder For Egg curry: अंडा करी ना बनाने पर लिव-इन पार्टनर की हथौड़े से पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

हाथापाई के दौरान जीभ पर किया हमला

प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के मुताबिक, रसोई से शुरू हुआ झगड़ा बेडरूम तक पहुंच गया. आरोप है कि इसी दौरान पूनम ने गुस्से में आकर करण की जीभ पर इतनी जोर से हमला किया कि उसका एक बड़ा हिस्सा कटकर अलग हो गया. परिजनों को घटना का पता तब चला जब उन्होंने करण की चीखें सुनीं और उसे खून से लथपथ पाया.

सर्जरी के बाद भी नहीं जुड़ सकी जीभ

घटना के तुरंत बाद करण को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए नोएडा के एक विशेष अस्पताल में रेफर किया गया. डॉक्टरों ने पीड़ित की स्थिति स्थिर बताई है, लेकिन चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि जीभ का कटा हुआ हिस्सा इतना क्षतिग्रस्त हो चुका था कि सर्जरी के बावजूद उसे दोबारा जोड़ा नहीं जा सका. डॉक्टरों के अनुसार, करण की भविष्य में बोलने की क्षमता प्रभावित हो सकती है.

पुलिस कार्रवाई

गाजियाबाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 118 (खतरनाक हथियारों या साधनों से स्वेच्छा से चोट पहुँचाना) के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है. पुलिस ने बुधवार को पूनम को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान महिला ने दावा किया कि उसने आत्मरक्षा में यह कदम उठाया क्योंकि विवाद के दौरान उसके साथ मारपीट की जा रही थी.

पड़ोसियों ने क्या कहा

पड़ोसियों का कहना है कि इस जोड़े के बीच पहले भी छोटे-मोटे विवाद होते रहे थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि मामूली बात पर हिंसा इस हद तक बढ़ जाएगी. पुलिस अब परिवार के अन्य सदस्यों के बयान दर्ज कर रही है ताकि घटना की सच्चाई और महिला के आत्मरक्षा वाले दावे की पुष्टि की जा सके.