Sunita Williams Return Video: ड्रैगन कैप्सूल से धरती पर लौटी सुनीता विलियम्स, डॉल्फिन्स ने किया अनोखा स्वागत! VIDEO में देखें अद्भुत नजारा

फ्लोरिडा, 19 मार्च: 9 महीने की लंबी अंतरिक्ष यात्रा के बाद जब सुनीता विलियम्स और उनकी टीम पृथ्वी पर लौटी, तो उन्हें एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी!

स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से फ्लोरिडा के तट पर उतरते ही समुद्र की लहरों में हलचल मच गई. अचानक, दूर से डॉल्फिन्स का झुंड आता दिखा और उन्होंने कैप्सूल के चारों ओर चक्कर लगाने शुरू कर दिए. ऐसा लग रहा था मानो वे अंतरिक्ष से लौटे इन अंतरिक्ष यात्रियों का स्वागत करने आई हों!

अविश्वसनीय था वह नजारा!

जब रिकवरी टीम ने कैप्सूल को निकालकर सुरक्षित करने की प्रक्रिया शुरू की, तब भी ये खूबसूरत समुद्री जीव उसके चारों ओर चक्कर काट रहे थे. अंतरिक्ष यात्रियों ने खुद इसे एक "जादुई अनुभव" बताया. यह दृश्य किसी फिल्म के सीन जैसा लग रहा था—जैसे प्रकृति खुद उनके लौटने की खुशी मना रही हो!

कैसे बदला मिशन का सफर? 

असल में, यह मिशन बोइंग के स्टारलाइनर की पहली मानवयुक्त उड़ान होने वाला था, जिसे सिर्फ 8 दिनों में पूरा होना था. लेकिन तकनीकी खामियों के चलते स्टारलाइनर बिना किसी क्रू के वापस लौटा और सुनीता विलियम्स व उनके साथी अंतरिक्ष में फंस गए.

नासा ने फिर स्पेसएक्स के क्रू-9 मिशन को उनकी वापसी की ज़िम्मेदारी दी. सितंबर में फाल्कन 9 रॉकेट पर ड्रैगन कैप्सूल भेजा गया, जिसमें खासतौर पर दो अतिरिक्त सीटें बनाई गईं ताकि विलियम्स और बुच विलमोर को सुरक्षित लाया जा सके.

अब आगे क्या? 

लैंडिंग के तुरंत बाद अंतरिक्ष यात्रियों को पुनर्वास के लिए ह्यूस्टन ले जाया गया, जहां वे 45 दिनों के रिकवरी प्रोग्राम से गुजरेंगे. उनकी मांसपेशियों और हड्डियों को दोबारा पृथ्वी के वातावरण के अनुरूप ढालने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी.

लेकिन इस अनोखी वापसी ने सिर्फ वैज्ञानिकों को ही नहीं, बल्कि प्रकृति प्रेमियों को भी रोमांचित कर दिया है. क्या यह सिर्फ एक संयोग था या प्रकृति का कोई गहरा संदेश? जो भी हो, सुनीता विलियम्स और उनके साथियों के लिए यह लम्हा ज़िंदगीभर की याद बन गया!