IND vs ENG 5th Test 2025: क्या जसप्रीत बुमराह खेलेंगे ओवल टेस्ट? जानिए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के निर्णायक मुकाबले में तेज़ गेंदबाज़ की उपलब्धता की कितनी संभावना
Jasprit Bumrah(Photo Credit:X@BCCI)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई (बुधवार) से लंदन(London ) के केनिंग्टन ओवल(Kennington Oval) में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 अब अपने अंतिम और निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. सीरीज़ फिलहाल 2-1 से इंग्लैंड के पक्ष में है और द ओवल में 31 जुलाई से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट में भारतीय टीम की नज़र सीरीज़ बराबरी पर समाप्त करने की होगी. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और अंतिम टेस्ट में उनकी उपलब्धता को लेकर उठ रहा है. कब है भारत बनाम इंग्लैंड 5वां टेस्ट? क्या है द ओवल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड? क्या टीम में हुए हैं कोई बदलाव? जानिए सभी सवालों के जवाब

मैनचेस्टर टेस्ट में दिखी थकान, चिंतित हुए फैंस और पूर्व खिलाड़ी

चौथे टेस्ट में भारतीय गेंदबाज़ अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे, जिसमें खुद जसप्रीत बुमराह भी शामिल रहे. उन्होंने मैच में केवल दो विकेट हासिल किए और तीसरे दिन के खेल के बाद जब वे सीढ़ियों से ड्रेसिंग रूम की ओर लौट रहे थे, तो थके और सुस्त नज़र आए. यही दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और क्रिकेट प्रेमियों के बीच उनकी फिटनेस को लेकर चिंता बढ़ गई. बुमराह ने अब तक इस सीरीज़ में 119.4 ओवर डाले हैं. जो किसी भी भारतीय गेंदबाज़ द्वारा तीसरा सबसे अधिक है. उन्होंने तीन टेस्ट में 14 विकेट चटकाए हैं और फिलहाल ट्रॉफी के संयुक्त दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ हैं.

क्या खेलेंगे बुमराह पांचवां टेस्ट?

टीम इंडिया के हेड कोच ने चौथे टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सभी गेंदबाज़ "फिट और उपलब्ध" हैं. हालांकि, जसप्रीत बुमराह की टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बाद उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए उन्हें अधिकतम तीन टेस्ट तक ही सीमित रखने की योजना बनाई गई थी. ऐसे में पांचवें टेस्ट में उनका खेलना तय नहीं माना जा सकता. लेकिन जिस तरह से मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे अन्य तेज़ गेंदबाज़ इस सीरीज़ में संघर्ष करते नज़र आए हैं, टीम मैनेजमेंट के पास बुमराह को अंतिम टेस्ट में उतारने का प्रलोभन भी रहेगा.

चयन को लेकर अंतिम निर्णय कब?

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, टीम इंडिया 30 जुलाई को ओवल टेस्ट के लिए अंतिम एकादश का ऐलान कर सकती है. बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट और मेडिकल टीम की सिफारिशों के आधार पर ही उनका नाम तय किया जाएगा. तो क्या बुमराह खेलेंगे ओवल टेस्ट? इसका जवाब है, संभावना 50-50. फैसला टीम इंडिया के संयोजन और जोखिम लेने की प्रवृत्ति पर निर्भर करेगा.