फतेहपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक ऐसी मर्डर की घटना सामने आई है. जिसके सामने आने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए है. महिला की इतने निर्मम तरीके से हत्या की गई है कि शहर के लोग भी दहल गए है. बताया जा रहा है आरोपी ने पहले शराब पिलाई, इसके बाद उसने महिला के प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर उसकी मासपेशियां भी खींच ली और इसके बाद उसे एक नाले में फेंक दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.ये घटना किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. आरोपी सर्वेश निषाद ने पहले महिला को शराब पिलाई, जिससे वह नशे में हो गई. इसके बाद आरोपी ने उस पर क्रूरतापूर्वक हमला किया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने महिला के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से ऐसी अमानवीय हरकतें कीं, जिन्हें सुनकर पुलिस भी सिहर उठी. उसने महिला के प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर अंदर का मांस खींच लिया. जिससे उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई और उसकी मौत हो गई. ये भी पढ़े:Bihar: नालंदा में महिला का शव बरामद, तलवे में ठोंकी गई कील, तेजस्वी ने कहा – अपराधियों की बहार है
शव को छुपाने के लिए नाले में फेंका
हत्या के बाद, आरोपी ने शव को दमहा नाले में फेंक दिया, ताकि कोई सबूत न बचे. जब ग्रामीणों ने नाले में महिला का शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस की कार्रवाई में खुला राज़
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की निर्मम हत्या की पुष्टि हुई.इसके बाद पुलिस ने जांच तेज की और सर्वेश निषाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.इस घटना से गांव में गहरा आक्रोश है.स्थानीय लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या, यौन उत्पीड़न और सबूत मिटाने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. फिलहाल जांच जारी है ताकि घटना से जुड़ी अन्य सच्चाइयों का भी पता लगाया जा सके.













QuickLY