Mumbai Water Cut: मुंबई के बांद्रा, खार इलाके में 31 जुलाई को 14 घंटे पानी की कटौती, मरम्मत कार्य के चलते सेवा रहेगी बाधित, जानें प्रभावित इलाके
(Photo Credits Pixabay)

Mumbai Water Cut: मुंबई में पिछले कुछ दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. कई जगहों पर जलभराव की स्थिति आ गई. लेकिन ऐसे में बीएमसी ने सुचना जारी कर नागरिकों को जानकारी दी है कि 31 जुलाई को कई इलाकों में पानी नहीं आएगा.बीएमसी ने 31 जुलाई को बांद्रा और खार इलाके के कई हिस्सों में 14 घंटे की पानी कटौती की घोषणा की है. यह कटौती पाली हिल जलाशय में चार पुराने वॉल्व को बदलने के कारण की जा रही है.बीएमसी द्वारा जारी सूचना के अनुसार, मरम्मत का कार्य सुबह 9 बजे से शुरू होकर रात 11 बजे तक चलेगा.

इस दौरान कई इलाकों में या तो पानी पूरी तरह बंद रहेगा या फिर बहुत कम दबाव से मिलेगा.ये भी पढ़े:Mumbai Water Cut News: मुंबई के मुलुंड इलाके में 19 जुलाई को 12 घंटे पानी की कटौती, मरम्मत कार्य के चलते सेवा रहेगी बाधित, जानें प्रभावित इलाके

पूर्ण रूप से जल कटौती वाले इलाके

हनुमान नगर

लक्ष्मी नगर

यूनियन पार्क (रोड 1 से 4 तक)

पाली हिल

चुइम गांव के कुछ हिस्से

कम दबाव से जल आपूर्ति वाले क्षेत्र

कांटवाड़ी

पाली नाका

शर्ली

पाली गांव

राजन और माला गांव

खार दांडा कोलीवाड़ा

डंडपाड़ा

चुइम गांव

गजधरबांध झुग्गी क्षेत्र

खार पश्चिम के कुछ हिस्से

नागरिकों से पानी बचाकर रखने की अपील

बीएमसी ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे मरम्मत से पहले पर्याप्त मात्रा में पानी जमा कर लें और इसका विवेकपूर्ण उपयोग करें.इसके अलावा, अगले कुछ दिनों तक पीने से पहले पानी को उबालने और छानकर इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.पालिका अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य जरूरी रखरखाव का हिस्सा है, जिससे भविष्य में बेहतर और स्थिर जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.इस अस्थायी असुविधा से क्षेत्रवासियों को भविष्य में अधिक सुविधा मिलने की उम्मीद है.