दिल्ली: एक पुरानी कहावत है ,'जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय. ऐसी एक घटना सामने आई है. जिसको देखने के बाद सभी हैरान हो गए है. दिल्ली के टैगोर गार्डन के पास एक महिला स्कूटी से जा रही थी और इसी दौरान एक इलेक्ट्रिक का पोल ट्रांसफार्मर समेत महिला पर गिर जाता है और इसके बाद सभी लोग घबरा जाते है और महिला की मदद से दौड़ पड़ते है. लेकिन महिला की जान बच जाती है, क्योंकि पोल गाड़ी के सामने के हिस्से पर गिरा था. इस हादसे के बाद बताया जा रहा है कि महिला को मामूली चोटें आई है. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @Matrize_NC नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Kaushambi Road Accident: ‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय… तेज रफ्तार बाइक सवार सड़क पर चल रहे घोड़े से टकराया, फिर उठकर खड़ा हुआ, लेकिन घोड़े की हुई मौत (Watch Video)
महिला पर गिरा इलेक्ट्रिक पोल
In Delhi's Tagore Garden, an electric pole suddenly fell on a woman riding a scooter, but luckily the woman escaped unhurt. The entire incident was recorded by the CCTV camera installed there.#Delhi #CCTVVideo #ViralVideo #TagoreGarden #MatrizeNews pic.twitter.com/eXt7PpuKzY
— Matrize News Communications Pvt. Ltd (@Matrize_NC) July 29, 2025
बाल-बाल बची महिला की जान
घटना के दौरान देखा जा सकता है कि सड़क से गाड़ियां आ जा रही है और पोल नीचे झुका हुआ है और गिरने की कगार पर है. इसी दौरान एक स्कूटी सवार महिला वहां से गुजरती है और अचानक पोल नीचे महिला की गाड़ी पर गिर जाता है. इस घटना के बाद आसपास खड़े लोग भी घबरा गए.
अगर करंट होता तो बड़ा हादसा हो सकता था
स्थानीय निवासी सुनील शर्मा ने बताया कि तेज आवाज सुनकर वे बाहर निकले, जहां देखा कि एक पोल महिला की स्कूटी पर गिर चुका है और वह घायल अवस्था में पड़ी थी. स्थानीय लोगों ने तुरंत महिला की मदद की और उसे सुरक्षित स्थान पर ले गए. उन्होंने यह भी कहा कि यदि खंभों में करंट होता, तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था.घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस क्षेत्र में कई बिजली के खंभे या तो बेहद पुराने हैं या फिर झुके हुए हैं. ये कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकते हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे इलाके में खंभों की स्थिति की जांच की जाए और जहां ज़रूरी हो, वहां नए खंभे लगाए जाएं.













QuickLY