Kaushambi Road Accident: 'जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय... तेज रफ्तार बाइक सवार सड़क पर चल रहे घोड़े से टकराया, फिर उठकर खड़ा हुआ, लेकिन घोड़े की हुई मौत (Watch Video)
Credit-(X,@sandipseth)

कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश: कई बार ऐसी एक्सीडेंट होते है. जिसके बाद भी लोग बच जाते है.ऐसा ही एक एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.कौशाम्बी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाला एक्सीडेंट सामने आया है. जहांपर एक घोड़ा सड़क से जा रहा होता है और इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार आता है और घोड़े से टकरा जाता है. इस एक्सीडेंट के बाद घोड़ा तड़पता है और बताया जा रहा है की घोड़े की मौत हो चुकी है. जबकि बाइक सवार उठकर खड़ा हो जाता है. बाइक सवार को ज्यादा चोटें नहीं आई है.

इस चौंकानेवाले एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @sandipseth नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Kaushambi Road Accident: कौशांबी में अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराने से दो युवकों की मौत

बाइक सवार और घोड़े की हुई टक्कर

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

इस एक्सीडेंट ने 'जाको राखे साईंया, मार सके न कोय' कहावत को एक बार फिर सही साबित कर दिया. एक बाइक सवार की सड़क पर चलते घोड़े से जबरदस्त टक्कर हो गई. यह पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.

हवा में उड़ा बाइक सवार, फिर खुद उठा

संदीपन घाट थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में, बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक हवा में उछलकर दूर जा गिरा और बाइक कई बार पलटी. इसके बावजूद, चमत्कारिक रूप से युवक को गंभीर चोट नहीं आई और वह खुद उठकर खड़ा हो गया.इस टक्कर में घोड़े को गंभीर चोटें आईं थी और बताया जा रहा है कि उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पहुंचकर युवक की मदद की और उसे सड़क के किनारे लिटाया.