World Water Day 2025: क्यों महत्वपूर्ण है विश्व जल दिवस का आयोजन? जानें इसका महत्व, इतिहास, थीम एवं जल संरक्षण के 5 आसान उपाय!

  जल ही जीवन हैऔर स्वच्छ पानी ही स्वास्थ्य है. जल की महत्ता को समझते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाने का अभियान शुरू किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य जल के दुरुपयोग को रोकना, आम लोगों तक जल की सुविधा पहुंचाना, जल बचाओ अभियान को घर-घर पहुंचाना है. विश्व जल दिवस के अवसर पर हम बात करेंगे, इस दिवस विशेष के महत्व, थीम, इतिहास, एवं इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में...

विश्व जल-दिवस का महत्व

  विश्व जल दिवस एक विशेष अवसर है, जब हम जल के महत्व पर ध्यान केंद्रित करते हैं. विचार करते हैं कि जल बचाना क्यों ज़रूरी है? जल से जुड़े हमारे नित्य कर्म मसलन स्नानादि, कपड़ा एवं बर्तन धोने, पौधों को पानी देने अथवा वाहनों की धुलाई के नाम पर हम जल का दुरुपयोग तो नहीं कर रहे हैं? विश्व जल दिवस मनाने की आवश्यक इसलिए है, क्योंकि हम जिस जल इस्तेमाल करते हैंउसका ज़्यादा हिस्सा कुओं जैसे भूमिगत स्रोतों से आता है. ये संसाधन सीमित हैं, अगर इनका व्यर्थ इस्तेमाल करते हैंतो आने वाली पीढ़ी को जल संकट का अथाह सामना करना पड़ सकता है. हमें इस अनमोल संसाधन की रक्षा में अहम भूमिका निभानी चाहिए.

विश्व जल दिवस का इतिहास

साल 1992 में रियो डी जेनेरियो में पर्यावरण और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCED) में हुई सिफारिश के बादसंयुक्त राष्ट्र (UN) ने 1993 में 22 मार्च का दिन विश्व जल दिवस के रूप में नामित किया. इसके बाद से ही निरंतर विश्व जल दिवस मनाया जा रहा है. इसका परम उद्देश्य हमारे जीवन में पेयजल की महत्वपूर्ण भूमिका और इसे बुद्धिमानी से संरक्षित और प्रबंधित करने की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित करना है.

दैनिक जीवन में निम्न 5 बातों का ध्यान रखकर काफी मात्रा में जल बचा सकते हैं.

* दांत साफ करते या शेविंग करते समय नल बंद रखें.

* स्नान करने का समय कम करें.

* टॉयलेट या किसी भी टोटी में पानी टपकने की समस्या का तुरंत निराकरण करें.

* पौधों को तभी पानी दें, जब जरूरत हो. वाष्पीकरण को कम करने के लिए सुबह या शाम को जल्दी पानी दें.

* वाहन धोने या भूमि में छिड़काव के लिए कम से कम पानी का इस्तेमाल करें.

विश्व जल दिवस के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य:

उद्देश्य: विश्व जल दिवस का मुख्य उद्देश्य सतत विकास लक्ष्य (2030 तक सभी के लिए जल और स्वच्छता) की प्राप्ति में सहयोग करना है.

थीम: हर साल विश्व जल दिवस पर एक थीम होती हैजो जल संबंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करती है. 2024 की थीम शांति के लिए जल थी. 2025 की थीम पर्वतीय जल और क्रायोस्फीयर है. 

जल संकट: दुनिया भर में लगभग 2.2 बिलियन लोगों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध नहीं हैजलवायु परिवर्तनजनसंख्या वृद्धिप्रदूषण और अपर्याप्त बुनियादी ढांचे जल संकट को गंभीर बना रहे हैं. 

जल संरक्षण: जल महत्वपूर्ण संसाधन हैहम इसका संरक्षण और बुद्धिमानी से उपयोग करें. 

संयुक्त राष्ट्र की पहल: संयुक्त राष्ट्र जल सम्मेलन (1977), अंतर्राष्ट्रीय पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता दशक (1981-1990), जल एवं पर्यावरण पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (1992) और पृथ्वी शिखर सम्मेलन (1992) में महत्वपूर्ण संसाधन जल पर ध्यान केंद्रित किया गया.