World Water Day 2024 Slogans: विश्व जल दिवस पर इन दमदार हिंदी Wishes, Quotes, WhatsApp Greetings, Facebook Messages के जरिए बढ़ाएं जन जागरुकता
विश्व जल दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

World Water Day 2024 Slogans in Hindi: 'जल ही जीवन है, जल है तो कल है...' जी हां, पानी के महत्व को समझाने और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के मकसद से हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस (World Water Day) यानी वर्ल्ड वाटर डे मनाया जाता है. वैश्विक स्तर पर जल दिवस मनाने की शुरुआत साल 1993 में हुई थी. वैसे तो दुनिया का 70 फीसदी हिस्सा पानी से घिरा हुआ है, लेकिन महज तीन फीसदी जल ही पीने लायक है. पूरी दुनिया सिर्फ 3 फीसदी पानी पर ही जीवित है. जल संसाधन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक साल में इस्तेमाल किए जाने वाले जल की शुद्ध मात्रा तकरीबन 1,121 बिलियन क्यूबिक मीटर है. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में जल संकट लगातार गहराता जा रहा है और ऐसे कई राज्य हैं, जो भूजल की कमी के संकट से जूझ रहे हैं.

बताया जाता है कि साल 1992 में ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में पर्यावरण और विकास के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र ने एक सम्मेलन आयोजित किया था और तभी विश्व जल दिवस मनाने की पहल की गई. इसके एक साल बाद 1993 में पहली बार विश्व जल दिवस मनाया गया, तब से हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाने लगा. इस अवसर पर आप इन हिंदी स्लोगन, विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप ग्रीटिंग्स, फेसबुक मैसेजेस के जरिए जन जागरुकता बढ़ा सकते हैं.

1. हम सबको जल बचाना है, अपने आने वाले कल को सजाना है.

विश्व जल दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

2. जल बचाने का करो जतन, ये है जीवन का अमूल्य रत्न.

विश्व जल दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

3. जल की होगी बर्बादी, तो नहीं होगी कोई आबादी.

विश्व जल दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

4. भविष्य के लिए पानी बचाने के लिए बारिश के पानी को संरक्षित करो.

विश्व जल दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

5. सब मिलकर करो सहयोग, पानी का न करो दुरुपयोग.

विश्व जल दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

आपको बता दें कि साल 2010 में संयुक्त राष्ट्र ने सुरक्षित, स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता के अधिकार को मानवाधिकार के रूप में मान्यता दी. गौरतलब है कि हर साल विश्व जल दिवस को एक खास थीम के साथ मनाया जाता है. साल 2024 की थीम 'शांति के लिए जल का लाभ उठाना' (Leveraging Water for Peace) निर्धारित की गई है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि जाने-अनजाने में पानी की बर्बादी और जल प्रदूषण के कारण लोग पानी की किल्लत का सामना करने को मजबूर हैं. इस समस्या से विश्व को अगवत कराने, पानी की बर्बादी रोकने और जल को प्रदूषित होने से बचाने के लिए ही हर साल विश्व जल दिवस मनाया जाता है.