ZIM vs IRE Only Test 2025 Day 3 Live Streaming: एकमात्र टेस्ट के तीसरे दिन ज़िम्बाब्वे को विकेट की तलाश, आयरलैंड के पास बड़ी लीड लेने का मौका, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: IrelandCricketTeam/Twitter)

Ireland National Cricket Team vs Zimbabwe National Cricket Team: ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम एकमात्र टेस्ट मुकाबला 06 फ़रवरी(बुधवार) से बुलावायो(Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब(Queens Sports Club) में खेला जा रहा हैं. जिसके तीसरे दिन का खेल आज खेला जाएगा. आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. पहली पारी में आयरलैंड की टीम 260 रन पर सिमट गई, जिसमें एंडी मैकब्राइन ने 90* और मार्क अडायर ने 78 रन बनाए. जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके. यह भी पढ़ें: 

जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 267 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 7 रनों की मामूली बढ़त हासिल की. निक वेल्च ने 90 और ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने 47 रन बनाए. आयरलैंड के बैरी मैक्कार्थी ने 4 विकेट लिए. दूसरी पारी में आयरलैंड ने मजबूत शुरुआत की और 76 रनों की बढ़त बना ली. कप्तान एंड्रयू बालबर्नी 32* और कर्टिस कैम्फर 14* रन बनाकर खेल रहे हैं. जिम्बाब्वे की ओर से रिचर्ड नगारवा ने 1 विकेट लिया. तीसरे दिन का खेल रोमांचक रहने की उम्मीद है.

आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे एकमात्र टेस्ट 2025 के तीसरे दिन का खेल कब और कहां खेला जाएगा? 

ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम एकमात्र टेस्ट मुकाबला 06 फ़रवरी(बुधवार) से बुलावायो(Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब(Queens Sports Club) में जा रहा हैं. जिसके 08 फरवरी(शनिवार) को भारतीय समयानुसार शाम 01:30 PM से खेला जाएगा.

 

आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे एकमात्र टेस्ट 2025 के तीसरे दिन का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे द्विपक्षीय सीरीज का प्रसारण भारत में किसी भी टीवी चैनल पर नहीं किया जाएगा. हालांकि, भारतीय दर्शक इस सीरीज के सभी मुकाबलों को लाइव स्ट्रीमिंग संबंधित डिटेल्स के लिए नीचें स्क्रॉल करें.

आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे एकमात्र टेस्ट 2025 के तीसरे दिन का लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कैसे देखें?

आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे द्विपक्षीय सीरीज का टीवी प्रसारण भारत में उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि, भारतीय दर्शक आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे एकमात्र टेस्ट 2025 को FanCode ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं. इसके लिए आपको मैच [पास या टूर पास खरीद कर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं.