RCB Likely Playing 11 For IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल 2025 के लिए संभावित प्लेइंग 11, विराट कोहली और रजत पाटीदार सहित इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

RCB Likely Playing 11 For IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) हमेशा से ही आईपीएल में सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली टीमों में से एक रही है. लेकिन सच यह भी है अपनी अपार फैन फॉलोइंग के बावजूद आईपीएल की ट्रॉफी उनसे दूर ही रही है. हालांकि, इस सीजन में एक नई टीम और एक नए लीडर के साथ आरसीबी का लक्ष्य अपने खिताब के सूखे को खत्म करना होगी. रजत पाटीदार के कप्तान बनने और एक संतुलित टीम के साथ वे पहले से कहीं ज़्यादा मजबूत नजर आ रहे है. मध्य प्रदेश के इस क्रिकेटर को पिछले साल आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले बेंगलुरु ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था और 13 फरवरी को उन्हें अपना नया कप्तान बनाया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछले साल अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से प्रभावित किया था और अब बड़ी जिम्मेदारी के साथ वह 2025 के सीजन में भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे.

यह भी पढें: KKR Likely Playing 11 For IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11 देखें, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11

इस सीजन भी आरसीबी की खिताब जीतने की सबसे बड़ी उम्मीद विराट कोहली के कंधों पर होगी. 36 वर्षीय यह बल्लेबाज आईपीएल इतिहास में अब तक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2025 में कोहली इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल साल्ट के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकतें हैं. दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के पूर्व स्टार फिल साल्ट को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 11.50 करोड़ रुपये में साइन किया था.

कप्तान रजत पाटीदार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकतें हैं और चौथे नंबर के लिए आरसीबी क्रुणाल पांड्या को प्रमोट कर सकती है. इसके अलावा नंबर पांच पर जितेश शर्मा खेलते हुए नजर आएंगे. जबकि नंबर छह पर लिअम लिविंगस्टोन और सात पर टीम डेविड खेलेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर मैच को फिनिश करने की जिम्मेदारी होगी. यहां पर आरसीबी के पास जैकब बेथेल और रोमारियो शेफर्ड का विकल्प हैं. जो टीम डेविड की जगह प्लेइंग 11 में ले सकतें हैं. इसके अलावा लिविंगस्टोन को नंबर 4 पर भी भेजा जा सकता है.

गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पर दारोमदार रहेगी. जो आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में क्रमश: 10.75 करोड़ और 12.50 करोड़ रुपये में आरसीबी टीम में शामिल हुए. दो सीनियर तेज गेंदबाजों के अलावा अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज यश दयाल से भी काफी उम्मीदें होंगी. जिन्हें आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से आरसीबी ने पहले रिटेन किया गया था. इसके अलावा सुयश शर्मा स्पिनर के रूप में खेलते हु नजर आ सकतें हैं. इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आरसीबी के पास देवदत्त पडिक्कल, रसिख डार, स्वप्निल सिंह और स्वास्तिक छिकारा में से किसी एक को चुनने का विकल्प होगा.

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (सी), क्रुणाल पंड्या, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यूके), भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख डार, स्वप्निल सिंह