
KKR Likely Playing 11 For IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) 2024 में श्रेयस अय्यर की अगुआई में खिताब जीतने वाले अभियान के बाद गत विजेता के रूप में आईपीएल 2025 में उतरेगी. 2024 के फाइनल में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया था. हालांकि, केकेआर को अब एक बड़े बदलाव का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने अपने चैंपियनशिप विजेता कप्तान को खो दिया है. आईपीएल 2025 के लिए केकेआर ने अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान बनाया है. रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में दो साल के सफल कार्यकाल के बाद कोलकाता में शामिल हुए हैं. रहाणे के पास कप्तानी का अनुभव भी है. वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं. कोलकाता आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से करेगी. जो आईपीएल 2025 सीजन का पहला मैच भी होगा.
वहीं इस आईपीएल सीजन में भी केकेआर की टीम ने अपने कोर को बरकरार रखा है. केवल कुछ प्रमुख खिलाड़ी बाहर हुए हैं. जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज शामिल है. हालांकि टीम में अभी भी पावर-हिटर, ऑलराउंडर और घातक गेंदबाजों का एक तगड़ी लाइनअप है. ऐसे में जानतें हैं आईपीएल 2025 के लिए उनकी संभावित प्लेइंग इलेवन पर कैसी होगी.
कोलकाता की संभावित प्लेइंग 11
पिछले साल सुनील नरेन ने बल्ले से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. ऐसे में ये फिर एक बार पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे. जबकि इनके जोड़ीदार क्विंटन डी कॉक पारी की शुरुआत कर सकतें हैं, जो विकेटकीपर की भी भूमिका भी निभाएंगे. इसके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज़ का विकल्प है. वहीं रहाणे और वेंकटेश अय्यर बाएं-दाएं कॉम्बिनेशन के साथ नंबर 3 और 4 पर खेलते हुए नजर आ सकतें हैं. इसके बाद रिंकू सिंह, रसेल और रमनदीप सिंह जैसे मध्य क्रम के खिलाड़ी खेल सकते हैं.
इसके अलावा गेंदबाजी आक्रमण में नॉर्टजे पिछले सीजन के मिचेल स्टार्क की जगह लेंगे. लेकिन केकेआर के पास स्पेंसर जॉनसन का भी विकल्प है. जबकि हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती की भारतीय तिगड़ी नजर आएगी. इन तीनों गेंदबाजों ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था.
इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर में कोलकाता अंगकृष रघुवंशी को खिला सकती है. जो पिछले साल कई मौकों पर अपनी छाप छोड़ी थी. खासकर अगर केकेआर शुरुआती विकेट खो देता है. वहीं केकेआर के पास दूसरा बल्लेबाजी विकल्प मनीष पांडे के रूप में होगा. इसके अलावा अतिरिक्त स्पिन विकल्प के रूप में मयंक मार्कंडे या अनुकूल रॉय का उपयोग भी कर सकतें है. नीचे आप कोलकाता की संभावित प्लेइंग 11 देख सकतें हैं.
कोलकाता की संभावित प्लेइंग 11: क्विंटन डी कॉक* (विकेटकीपर), सुनील नरेन*, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल*, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्टजे*, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प: अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, मयंक मारकंडे, अनुकूल रॉय