Rang Panchami 2025: देशभर में आस्था का पर्व रंग पंचमी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल को भस्म आरती अर्पित करने के साथ ही प्रार्थनाएं की गईं. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी यश शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रंग पंचमी का त्योहार महाकालेश्वर मंदिर में धूमधाम से मनाया गया, और भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल को केसर-infused पानी अर्पित किया गया.
यश शर्मा ने कहा, "रंग पंचमी का त्योहार बाबा महाकाल के दरबार में मनाया गया, और भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल को केसर-infused पानी अर्पित किया गया. साथ ही भक्तों के लिए प्रार्थना की गई. जम्मू से आए एक भक्त, दक्ष ने मीडिया से कहा, "यह मेरी पहली बार महाकालेश्वर मंदिर आने का अनुभव था. मैंने महाकालेश्वर मंदिर को पहली बार इतने पास से देखा, यह बहुत अच्छा लगा. यह भी पढ़े: Rang Panchami 2025 Wishes: शुभ रंग पंचमी! प्रियजनों को इन हिंदी WhatsApp Messages, Quotes और Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
बाबा महाकाल को अर्पित की गई भस्म आरती
#WATCH | Ujjain, Madhya Pradesh: Bhasma Aarti was performed at the Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple on the occassion of Rang Panchami pic.twitter.com/efELfc9W9c
— ANI (@ANI) March 19, 2025
भस्म आरती के बारे में जानें
महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती एक प्रमुख और सम्मानित पूजा विधि है, जो ब्रह्म मुहूर्त (3:30 से 5:30 बजे के बीच) में की जाती है. मंदिर की परंपरा के अनुसार, इस पूजा की शुरुआत बाबा महाकाल के दरवाजे खोलने से होती है, इसके बाद पंचामृत से पवित्र स्नान कराया जाता है. फिर बाबा महाकाल को भांग और चंदन से सजाया जाता है और भस्म आरती और धूप दीप आरती होती है, जिसे ढोल की ताल और शंख की ध्वनि के साथ किया जाता है.













QuickLY