Rang Panchami 2025 Wishes: शुभ रंग पंचमी! प्रियजनों को इन हिंदी WhatsApp Messages, Quotes और Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
Rang Panchami 2025 (Photo: File Image)

Rang Panchami 2025 Wishes: पूर्णिमांत हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र मास की कृष्ण पक्ष पंचमी को रंग पंचमी (Rang Panchami) के रूप में मनाया जाता है. इस साल रंग पंचमी 19 मार्च को मनाया जा रहा है. भारत में कुछ स्थानों पर रंग पंचमी के दिन होली खेली जाती है. रंग पंचमी आमतौर पर भारत के बाकी हिस्सों में होली के पांच दिन बाद आती है. मथुरा और वृंदावन के कुछ मंदिरों में भी रंग पंचमी के दिन ही होली का समापन होता है. रंग पंचमी का त्योहार उज्जैन सहित मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में धूमधाम से मनाया जाता है, जिसके तहत बड़ी संख्या में हुरियारों (होली खेलने वाले लोग) की टोलियां होली खेलने के लिए सड़कों पर निकलती हैं. यहां तक ​​कि नगर निगम के वाहनों से बड़े-बड़े पाइपों के जरिए हुरियारों पर सुगंधित रंग भी डाला जाता है.

रंग पंचमी को कृष्ण पंचमी और देव पंचमी के नाम से भी जाना जाता है. रंग पंचमी का त्योहार होली के पांचवें दिन मनाया जाता है. रंग पंचमी का त्योहार भगवान कृष्ण द्वारा श्री राधा रानी जी के साथ रंगों और गुलाल से होली खेलने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. रंगपंचमी के पावन अवसर पर देश के विभिन्न मंदिरों में रंगोत्सव और विशेष झांकियों का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर क्षेत्रीय स्तर पर कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

1. रंगों की फुहारों से भरा हो जीवन,

खुशियों की बहार हो हर पल

रंग पंचमी की शुभकामनाएं

Rang Panchami 2025 (Photo: File Image)

2. रंगों से खेले होली,

मन से भूलें सब गिले-शिकवे

आओ यारों फिर से हम एक संग हो खेले होली

रंग पंचमी का ढेरों बधाई

Rang Panchami 2025 (Photo: File Image)

3. रंग पंचमी के पावन पर्व पर,

आपको और आपके परिवार को ढेरों खुशियां मिलें

आपका परिवार रंगमय हो जाए

Rang Panchami 2025 (Photo: File Image)

4. जीवन में हर एक कदम पर हैं अनेक रंग

हम सबके जीवन में मिलते हैं जो हर तरंग,

खुशियों से भर दे जो प्रेम के रंग,

वही तो है त्योहारों में लगा अपनों को पक्का रंग

रंग पंचमी की शुभकामनाएं

Rang Panchami 2025 (Photo: File Image)

5. रंग रंगीन दिन

खुशियों की बहार,

रंग पंचमी के पावन अवसर पर

मिले आपको सबको प्यार

रंग पंचमी की शुभकामनाएं

Rang Panchami 2025 (Photo: File Image)

रंग पंचमी को कृष्ण पंचमी और देव पंचमी के नाम से भी जाना जाता है. रंग पंचमी का त्यौहार होली के पांचवें दिन मनाया जाता है. रंग पंचमी का त्यौहार भगवान कृष्ण द्वारा श्री राधा रानी जी के साथ रंगों और गुलाल से होली खेलने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. रंग पंचमी के पावन अवसर पर देश के विभिन्न मंदिरों में रंगोत्सव और विशेष झांकियों का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर क्षेत्रीय स्तर पर कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.