
IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा और मुंबई इंडियंस अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि आईपीएल 2025 का पहला मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस बीच मुंबई इंडियंस ने चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले बड़ा ऐलान किया है. मुंबई इंडियंस (MI) फ्रेंचाइजी ने अपने ओपनिंग मैच के लिए नए कप्तान के नाम का ऐलान किया है. उन्होंने हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कमान सौपीं है.
दरअसल, हार्दिक पंड्या पर पिछले सीजन यांनी की आईपीएल 2024 में स्लो ओवर रेट के कारण बैन लगा था. जिस वजह से वो इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. इसे इस सीजन के मुंबई टीम के पहले मैच में लागू किया गया है. हालांकि मुंबई इंडियंस फैंस के लिए अच्छी बात यह है की अगले मुकाबले में हार्दिक टीम में वापसी कर लेंगे. सूर्या को कप्तानी सौंपने की जानकारी खुद पंड्या ने दी है. हार्दिक पांड्या ने हेड कोच महेला जयवर्धने के साथ 19 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने इसका ऐलान किया. पंड्या ने कहा, 'सूर्या इस समय भारतीय टी20 टीम का कप्तान है. ऐसे में मेरी गैरहाजिरी में वही इसके (कप्तानी) लिए सही उम्मीदवार भी है.'
लखनऊ के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण लगा बैन
हार्दिक को आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ एमआई के आखिरी लीग गेम में धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए दंडित किया गया था. चूंकि यह सीजन का उनका तीसरा अपराध था. इसलिए हार्दिक को उनके अगले आईपीएल गेम के लिए एक मैच का निलंबन दिया गया. साथ ही 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. इससे एमआई अपने पहले गेम के लिए हार्दिक और चोटिल जसप्रीत बुमराह दोनों के उतरेगी। हार्दिक 29 मार्च को गुजरात टाइटन्स (जीटी) के खिलाफ अहमदाबाद में एमआई के दूसरे गेम के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।
सूर्या ने आखिरी बार 2023 में संभाली थी कप्तानी
आखिरी बार सूर्या ने 2023 सीजन में मुंबई टीम की कमान संभाली थी. तब रोहित शर्मा कप्तान थे और उनकी गैरहाजिरी में सूर्या ने मोर्चा संभाला था. यह मैच मुंबई ने जीता था. जिसमें सूर्या ने 25 गेंदों पर 43 रन बनाए थे. इस मैच में रोहित बतौर इम्पैक्ट प्लेयर 13 गेंदों में 20 रन ही बना सके थे.