
Panther Viral Video: जंगल की दुनिया से सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियोज अक्सर लोगों को हैरत में डाल देते हैं, जिनमें जानवरों के बीच कभी खूनी जंग देखने को मिलती है तो कभी कुछ ऐसा भी नजर आ जाता है, जिसे देख आंखों पर यकीन नहीं होता है. कई बार ये जानवर भोजन की तलाश में जंगल के आसपास स्थित रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं और उनकी मौजूदगी लोगों को दहशत में डाल देती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो (Viral Video) सामने आया है, जिसमें दो युवक आराम से बिस्तर पर लेटे होते हैं, तभी अचानक से खिड़की से कूदकर एक पैंथर (Panther) कमरे में दाखिल हो जाता है, उसके बाद जो होता है, उसे देख यकीनन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @odesskiy_shuher नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये कौन सा जानवर है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- ये प्यूमा है. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- देखने से ये जानवर उन लोगों का पालतू जानवर लग रहा है. यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे मोटे ब्लैक पैंथर को देख चकराया लोगों का दिमाग, जानवर के वजन को लेकर उठे सवाल (Watch Viral Video)
खिड़की से कूदकर कमरे में घुसा पैंथर
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक एक कमरे में बेड पर आराम से लेटे हुए है, जबकि कमरे की खिड़की खुली हुई है. उसी दौरान अचानक से एक पैंथर तेजी से दौड़ते हुए आता है और खिड़की से छलांग लगाते हुए कमरे में दाखिल हो जाता है. यहां गनीमत तो यह रही है कि खिड़की पर पर्दे लगे हुए थे, जिसकी वजह से पैंथर उसमें लिपट गया और बेड के किनारे दूर जा गिरा. उधर पैंथर की जबरदस्त एंट्री से लड़के बुरी तरह से घबराकर जाग जाते हैं और डर के मारे बेड पर ही पड़े रहते हैं.