Shubman Gill To Replace Rohit Sharma as ODI Captain: शुभमन गिल को मिल सकती है टीम इंडिया की कमान! अगली वनडे सीरीज़ में रोहित शर्मा की जगह बन सकते हैं कप्तान; रिपोर्ट्स
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (Photo Credits: X/ @ICC, @BCCI)

Shubman Gill To Replace Rohit Sharma as ODI Captain: रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से अपने करियर को अचानक विराम देकर सभी को चौंका दिया था. टेस्ट क्रिकेट से उन्होंने संन्यास उस समय लिया, जब टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा शुरू होने वाला था. इससे कुछ दिन पहले ही वह टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से भी रिटायर हो गए थे. दोनों ही मौकों पर उन्होंने कप्तानी भी छोड़ दी. लेकिन अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि वनडे फॉर्मेट में भी रोहित शर्मा की कप्तानी जा सकती है. पत्रकार रोहित जुगलान के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को अगली सीरीज़ के लिए कप्तान बनाया जा सकता है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह बदलाव सिर्फ एक सीरीज के लिए होगा या हमेशा के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ रहे हैं. क्या है ड्यूक गेंद कंट्रोवर्सी? जानिए कूकाबुरा और एसजी गेंदों से कितना हैं अलग, दिग्गजों के बीच मचा घमासान

अगर यह खबर सच साबित होती है, तो यह रोहित शर्मा के फैंस के लिए बड़ा झटका होगा. टीम इंडिया ने आखिरी बार 50 ओवर फॉर्मेट में 9 मार्च 2025 को मैच खेला था, जिसमें रोहित शर्मा ने कप्तानी की थी और भारत ने 2013 के बाद पहली बार कोई आईसीसी खिताब जीतते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा किया था. तभी से अटकलें लगाई जा रही थीं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं, लेकिन रोहित ने साफ किया था कि उनका वनडे से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है और वह 2027 विश्व कप तक टीम इंडिया की कप्तानी करना चाहते हैं.

 

शुभमन गिल को मिल सकती है अगली वनडे सीरीज़ में रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान

लेकिन अब शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी दिए जाने की खबरों से ये अटकलें फिर तेज हो गई हैं कि क्या रोहित अब वनडे से भी रिटायर होने वाले हैं? हालांकि फिलहाल उनके वनडे संन्यास की कोई पुष्टि नहीं हुई है. उल्टा, उन्होंने वनडे फॉर्मेट में कप्तान और बल्लेबाज़ दोनों रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, और आखिरी वनडे टास्क में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर अपनी काबिलियत भी साबित की है.

रोहित को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज़ में टीम का नेतृत्व करना था, लेकिन सीरीज़ के टल जाने से वनडे क्रिकेट में उनका अगला मैच भी अब टलता हुआ नज़र आ रहा है। ऐसे में जब वह पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, तो अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनकी मौजूदगी काफी कम हो गई है। वहीं शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज़ में कप्तानी करते नज़र आ रहे हैं और उन्होंने एक युवा टीम का बेहतरीन नेतृत्व करते हुए खुद को भविष्य का कप्तान साबित कर दिखाया है.