Tilak Varma Milestone: तिलक वर्मा ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास! T20I रन चेज में बने सबसे घातक बल्लेबाज
तिलक वर्मा (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ (T20 Series) का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर (रविवार) को धर्मशाला (Dharamsala) के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA Stadium) में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज़ में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली हैं. जिसमें तिलक वर्मा ने एक शानदार कारनामा अंजाम दिया है. उन्होंने न सिर्फ मैच जितवाने में अहम भूमिका निभाई, बल्कि विराट कोहली जैसे दिग्गज का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया. शुभमन गिल सभी फॉर्मेट में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने खिलाड़ी, शाई होप के साथ रेस जारी, टी20 में अभिषेक शर्मा का जलवा

तिलक ने इस मैच में 25 रन नॉट आउट बनाए, लेकिन उनका असली कमाल उनके आंकड़ों में नज़र आता है. 39 T20I मैचों में तिलक ने पहले से ही 1009 रन बना चुके हैं, जिसका औसत 48 है और स्ट्राइक रेट 143 है. लेकिन धर्मशाला के मैच ने उन्हें एक नया मुकाम दे दिया.

विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

तिलक वर्मा अब T20I रन चेज़ में सर्वश्रेष्ठ औसत वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. न्यूनतम 500 रन के मानदंड पर टिलक की औसत 68 है, जो विराट कोहली के 67.1 से बेहतर है. यह एक बड़ी बात है, क्योंकि कोहली दशकों से T20 क्रिकेट को परिभाषित करते आए हैं. तिलक ने अब तक 16 T20I मैचों में रन चेज़ के दौरान 543 रन बनाए हैं, जबकि कोहली ने 48 मैचों में 2013 रन बनाए हैं. इस रिकॉर्ड के अलावा, तिलक ने एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ की तुलना में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध T20I में सर्वश्रेष्ठ औसत दर्ज की है. तिलक दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 70.50 की औसत दर्ज कर रहे हैं, जो विराट कोहली के पाकिस्तान के विरुद्ध 70.28 के औसत से भी बेहतर है.

नंबर 3 पर शानदार प्रदर्शन

तिलक वर्मा का असली प्रभाव नंबर 3 पर आकर दिखता है. उन्होंने अपने कुल 543 रन में से 468 रन नंबर 3 पर ही बनाए हैं, और यह सब लगभग 167 की स्ट्राइक रेट पर हुआ है. इस दौरान उन्होंने 2 शताबदियां भी जड़ी हैं, जो भारतीय टीम पर उनके गहरे प्रभाव को दर्शाता है. इस सीरीज़ में भी टिलक बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. तीनों मैचों में उन्होंने 113 रन बनाए हैं और वह सीरीज़ के सर्वश्रेष्ठ रन बनाने वाले हैं. दूसरे T20I में मुलानपुर में उन्होंने 62 रन की शानदार पारी खेली थी.

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की लचकदार बल्लेबाजी रणनीति को भी तिलक समर्थन दे रहे हैं. वह मानते हैं कि टी20 क्रिकेट में किसी भी पद पर बल्लेबाजी करने की तैयारी होनी चाहिए. टिलक का कहना है कि वह नंबर 3, 4, 5 या 6 कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं.