Lionel Messi Booed in India? क्या भारत में हुई लियोनेल मेसी की हूटिंग? यूट्यूबर IShowSpeed की भ्रामक कहानी पर भड़के भारतीय फैंस, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा, देखें वीडियो
Lionel Messi With Sunil Chhetri (Photo Credits: @DDSports)

Lionel Messi Booed in India? पॉपुलर अमेरिकन स्ट्रीमर डैरेन वॉटकिंस जूनियर, जिन्हें IShowSpeed के नाम से जाना जाता है, सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना का शिकार हो गए हैं. उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेस्सी के भारत दौरे के दौरान फैलाई गई गलत खबर को और वायरल कर दिया. उन्होंने दावा किया कि मेस्सी को भारत में "बूईं" किया गया, जो बाद में झूठा साबित हुआ. IShowSpeed ने अपने चैनल पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने मेस्सी के भारत दौरे के दौरान उनके प्रति भारतीय फैंस के रवैये को लेकर गलत जानकारी दी. उनका यह दावा तुरंत वायरल हो गया और दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया. लेकिन जल्द ही भारतीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने इस दावे को खोटा बताते हुए खंडन किया. वानखेड़े में दो फुटबॉल दिग्गज आमने-सामने, GOAT टूर में दिखी लियोनल मेस्सी और सुनिल छेत्री की खास यादगार जुगलबंदी

IShowSpeed ​​X पोस्ट को कम्युनिटी नोट ने किया फैक्ट चेक

X (पहले ट्विटर) पर भी उनके पोस्ट के साथ एक कम्युनिटी नोट जोड़ा गया, जिसमें स्पष्ट किया गया कि "मेस्सी को स्टेडियम से बूईं नहीं किया गया. व्यक्तिगत रूप से उनके प्रति नकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं थी, बल्कि दर्शकों को टिकट लेने के बाद भी मेस्सी को देखने का मौका नहीं मिला, जिससे नाराजगी हुई."

क्या वाकई मेस्सी को भारत में किया गया बूईं?

इसका सीधा जवाब है, नहीं! कोलकाता के सल्ट लेक स्टेडियम में भले ही कुछ भीड़ नियंत्रण की समस्या हुई, लेकिन यह नाराजगी मेस्सी के प्रति नहीं, बल्कि आयोजकों और वीआईपी व्यवस्था के प्रति थी. जबकि हैदराबाद और मुंबई में मेस्सी को जोरदार स्वागत मिला, और उनके फैंस ने उन्हें खुलकर समर्थन दिया.

सोशल मीडिया पर भारी आलोचना

IShowSpeed के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर भारी नाराजगी फैल गई. भारतीय फैंस ने उन्हें जानबूझकर गलत जानकारी फैलाने का दोषी ठहराया. यह दावा भारतीय फुटबॉल संस्कृति के प्रति अपमानजनक और गलत था. अनेक यूजर्स ने कहा कि मेस्सी को भारत में बहुत बड़ा प्यार मिलता है, और ऐसी झूठी खबरें उनके फैंस की भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं.