Lionel Messi Meets Sunil Chhetri: भारत में भले ही फुटबॉल की लोकप्रियता किसी से कम नहीं, लेकिन भारतीय फुटबॉल अभी वैश्विक स्तर पर अपनी मजबूत पहचान नहीं बना पाया है. इसके बावजूद सुनील छेत्री ने अपने शानदार करियर से दुनिया भर में भारतीय फुटबॉल का नाम रोशन किया और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ सक्रिय शीर्ष स्कोररों की सूची में शामिल रहे. आखिरकार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में छेत्री और मेस्सी की बहुप्रतीक्षित मुलाकात हुई। इस दौरान मेस्सी ने छेत्री को अपनी साइन की हुई अर्जेंटीना जर्सी भी भेंट की, जो भारतीय फैंस के लिए एक भावुक पल बन गया. लियोनेल मेस्सी जल्द करेंगे भारत का दौरा, FIFA World Cup विजेता कप्तान से हाथ मिलाने और सेल्फी के लिए देने होंगे 10 लाख रुपए
लियोनल मेस्सी और सुनिल छेत्री की यादगार जुगलबंदी
Sunil Chhetri - The GOAT of Indian football has arrived 😎#MessiInIndia #MessiTour pic.twitter.com/q0QEdFCKjH
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) December 14, 2025
इस खास मुलाकात में भारतीय फुटबॉलर्स निखिल पूजारी और बाला देवी भी मौजूद थे. लियोनेल मेस्सी इन दिनों अपने GOAT टूर के तहत भारत में यात्रा कर रहे हैं. वह अब तक कोलकाता और हैदराबाद में इवेंट्स में शामिल हो चुके हैं.
14 दिसंबर को मुंबई पहुंचे. जहां कोलकाता में आयोजन के दौरान भगदड़ और अफरा-तफरी की स्थिति बनी थी, वहीं हैदराबाद और मुंबई के कार्यक्रम बेहद सफल रहे. मेस्सी और छेत्री की यह दुर्लभ जुगलबंदी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस ने इसे भारतीय फुटबॉल के लिए ऐतिहासिक पल बताया.













QuickLY