
Zimbabwe National Cricket Team vs Ireland National Cricket Team Match Scorecard: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला 16 फरवरी(रविवार) को हरारे (Harare) के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला जा रहा हैं. आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. और ज़िम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. अब तक खेले गए 23 वनडे मुकाबलों में आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे पर बढ़त बनाई है. आयरलैंड ने 10 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि ज़िम्बाब्वे को 9 मैचों में ही सफलता मिली है. इसके अलावा, 1 मुकाबला टाई रहा और 3 मैच बेनतीजा समाप्त हुए. आंकड़ों के आधार पर आयरलैंड की टीम मजबूत नजर आती है, लेकिन ज़िम्बाब्वे को अपने घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिल सकता है. यह भी पढ़ें: दूसरे वनडे में आयरलैंड करेगी वापसी, ज़िम्बाब्वे बनाएगी अजेय बढ़त, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
आयरलैंड ने जीता टॉस
Ireland won the toss and elected to bowl in the second ODI. 🪙#ZIMvIRE #Travel&ExperienceZimbabwe pic.twitter.com/4HKKkkwuvn
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) February 16, 2025
आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे मैच का प्लेइंग इलेवन
जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, क्रेग एर्विन (कप्तान), सिकंदर रज़ा, वेस्ली मधेवेरे, जॉनाथन कैंपबेल, तदिवानाशे मारुमनी (डब्ल्यू), वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ट्रेवर ग्वांडू, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रिचर्ड नगारवा
Zimbabwe (Playing XI): Brian Bennett, Ben Curran, Craig Ervine(c), Sikandar Raza, Wessly Madhevere, Johnathan Campbell, Tadiwanashe Marumani(w), Wellington Masakadza, Trevor Gwandu, Blessing Muzarabani, Richard Ngarava
— Naveen singh kushwaha (@Naveenskushwaha) February 16, 2025
आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), कर्टिस कैम्फर, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर (विकेट कीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज़, जोशुआ लिटिल
Ireland opt to bowl
Ireland (Playing XI): Andrew Balbirnie, Paul Stirling(c), Curtis Campher, Harry Tector, Lorcan Tucker(w), George Dockrell, Mark Adair, Andy McBrine, Graham Hume, Matthew Humphreys, Joshua Little#ZIMvIRE pic.twitter.com/1I2tGplo8b
— Naveen singh kushwaha (@Naveenskushwaha) February 16, 2025
जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मैच का स्कोरकार्ड