इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने हिंदी में किया ये ट्वीट, सोशल मीडिया पर हो रही है तारीफ
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: बायो-बबल (Bio Bubble) में कोरोना (Coronavirus) के कई मामले पाए जाने के बाद आईपीएल (IPL) को पिछले हफ्ते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. यात्रा प्रतिबंधों की वजह से विदेशी खिलाड़ियों की वापसी की व्यवस्था बीसीसीआई (BCCI) ने की. सभी विदेशी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और कमेंटेटर्स को सुरक्षित उनके देश पहुंचाया गया. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) स्वदेश पहुंचने के बाद भी भारत के लिए परेशान हैं. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन भारतीय क्रिकेट फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं. IPL 2021: आईपीएल के बाकी बचे मैचों के आयोजन के बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि केविन पीटरसन हाल ही में भारत में थे. वह यहां आईपीएल में कमेंट्री कर रहे थे. आईपीएल टलने के बाद पीटरसन भारत छोड़ चुके हैं और यहां से जाने के बाद उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया. पीटरसन ने कोरोना महामारी से त्रस्त भारत के लोगों से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, मैंने भारत छोड़ दिया है, लेकिन मैं अभी भी ऐसे देश के बारे में सोच रहा हूं जिसने मुझे बहुत प्यार और स्नेह दिया है.  कृपया लोग सुरक्षित रहें. यह समय बीत जाएगा लेकिन आपको सावधान रहना होगा.'

पीटरसन के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी तारीफ की. एक यूजर ने लिखा कि इमोशनल कर दिया यार तो एक ने उनकी हिंदी की तारीफ की और कहा कि गजब.

बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन चाहते हैं कि आईपीएल के इस साल के स्थगित मैचों का आयोजन यूएई की जगह सितंबर में इंग्लैंड में कराए जाए. पीटरसन का मामना है कि आईपीएल को ब्रिटेन में स्थानांतरित करना निर्णय सबसे अच्छा होगा, क्योंकि भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 14 सितंबर को खत्म होगी और उसके बाद इसके लिए समय होगा. आईपीएल के इस सीजन में अब तक 29 मैच खेले गए. 31 मुकाबले और बाकी हैं.

बीसीसीआई को फैसला लेना है कि सीजन के बाकी बचे हुए मैच कब और कहां खेले जाएंगे.  बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने ये स्पष्ट कर दिया है कि आईपीएल-14 के बचे मैच भारत में नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी बताना जल्दबाजी होगी कि इसे कब आयोजित किया जाएगा. लीग के बचे मैच नहीं होते हैं तो बोर्ड को लगभग 2500 करोड़ रुपए का नुकसान होगा.