IPL 2021: आईपीएल के बाकी बचे मैचों के आयोजन के बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: आईपीएल (IPL) में कुछ खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus) पाए जाने के बाद आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बात के संकेत दिए हैं कि आईपीएल के बाकी बचे मैच निश्चित तौर पर खेले जाएंगे. भले ही बोर्ड को पहले से बेहद व्यस्त टीमों कार्यक्रम के बीच विडों तलाशने का मुश्किल कार्य करना पड़े. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने चौंकाने वाला बयान दिया है. गांगुली को आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों के भारत में आयोजन की आशा नहीं है. IPL 2021: आईपीएल के बाकी मैचों को सितंबर में कराने पर विचार कर रहा बीसीसीआई

बोर्ड ने जब टूर्नामेंट स्थगित करने का निर्णय किया तब तक टूर्नामेंट के केवल 29 मैच खेले जा सके थे. टूर्नामेंट के स्थगित किए जाने के बाद सभी भारतीय और विदेशी खिलाड़ी अपने घर लौट गए. ऐसे में गांगुली ने कहा है कि आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों के लिए नई विंडों के बारे में फिलहाल चर्चा करना जल्दबाजी होगी. लेकिन उन्होंने इशारा किया कि बाकी बचे मैचों का भारत में खेले जाने में निश्चित तौर पर परेशानी होगी.

सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा कि चौदह दिन के क्वारंटीन जैसे मामलों को संभालना मुश्किल है. इसमें खतरे बहुत हैं और टूर्नामेंट भारत में नहीं हो सकता। यह कहना जल्दी होगा कि हम आईपीएल पूरा करने के लिए कब विंडो प्राप्त कर पाते हैं. गांगुली ने ये भी कहा कि अगर बायो बबल के अंदर कोरोना संक्रमण के मामले नहीं आते तो बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन को जारी रखता.

गांगुली ने कहा कि लोग तो कई प्रकार की बातें कहेंगे. कुछ का कहना है कि टूर्नामेंट को पहले ही रद्द कर दिया जाना चाहिए था. लेकिन इस सीजन में मुंबई और चेन्नई में खेले गए मैचों के दौरान कोई संक्रमित नहीं हुआ लेकिन जब आईपीएल दिल्ली और अहमदाबाद पहुंचा तब संक्रमण के मामले सामने आए. आप दुनिया भर की लीग्स देखें तो वहां संक्रमण के मामले आने के बावजूद उन्होंने टूर्नामेंट को जारी रखा. भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन पूरे देश में रोजाना संक्रमण के चार लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.