Asia Cup 2023 Final: फाइनल मुकाबले के लिए रखा गया है रिजर्व डे, बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो ऐसे तय किया जाएगा विजेता
टीम इंडिया बनाम श्रीलंका (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आखिरी सुपर फोर मुकाबला शुक्रवार को समाप्त हो गया. एशिया कप 2023 को टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के रूप में दो फाइनलिस्ट मिली. टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला रविवार यानी 17 सितंबर को कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला जाएगा. टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी थी. इसके बाद श्रीलंका ने सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटवाया.

रविवार होने वाले एशिया कप फाइनल में भी बारिश का खलल पड़ने की पूरी संभावना जताई जा रही है. टीम इंडिया और श्रीलंका बीच रविवार को कोलंबो में खेले जाने वाले एशिया कप फाइनल के दौरान दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक 80 फीसदी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. Asia Cup 2023 Final: 8वीं बार टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा एशिया कप का फाइनल मुकाबला, यहां जानें किसका रहा दबदबा

टीम इंडिया और श्रीलंका दोनों ने ही ने अब तक टूर्नामेंट में केवल एक-एक मैच ही गंवाया है. श्रीलंका को सुपर-4 में जहां टीम इंडिया ने हराया तो वहीं बांग्लादेश ने आखिरी सुपर-4 मैच में टीम इंडिया को मात दी.

एशिया कप 2023 फाइनल बारिश की वजह से हुआ रद्द तो क्या होगा

बता दें कि अगर 17 सितंबर को टीम इंडिया और श्रीलंका एशिया कप फाइनल में बारिश की वजह से खेल नहीं हो पाता है, तो ये मैच रिजर्व डे यानी अगले दिन (18 सितंबर) को खेला जाएगा. अगर 17 सितंबर को बारिश की वजह से टॉस नहीं हो पाता है, तो फिर 18 सितंबर को मैच नए सिरे से शुरू किया जाएगा.  लेकिन अगर 17 सितंबर को बारिश आने से पहले मैच शुरू हो जाता है तो फिर रिजर्व डे यानी 18 सितंबर को मैच वहीं से शुरू होगा, जहां बारिश आने के पहले 17 सितंबर को रुका था.

अगर रिजर्व डे पर भी बारिश की वजह से फाइनल मुकाबला नहीं हो पाता है तो फिर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. ऐसा पहली बार नहीं हुआ हैं जब टीम इंडिया और श्रीलंका की टीमें किसी टूर्नामेंट की संयुक्त विजेता बनेंगी, इससे पहले श्रीलंका की मेजबानी में हुई साल 2002 चैंपियंस ट्रॉफी में भी फाइनल में बारिश की वजह से मैच रिजर्व डे पर भी पूरा नहीं हो सका था और उसे रद्द करते हुए टीम इंडिया और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था.

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, किसी भी वनडे मैच में नतीजा निकलने के लिए जरूरी है कि दोनों टीमें कम से कम 20 ओवर खेलें. ऐसा नहीं होने पर मैच रद्द कर दिया जाता है. बारिश की वजह से इस वेन्यू को बदलने की चर्चा चली थी, लेकिन बाद में सुपर फोर के सभी मुकाबले इस मैदान पर खेले गए. इसके बाद फाइनल मुकाबला भी कोलंबो में खेला जाएगा हैं.