
Sheep Viral Video: ‘कहते हैं जब वक्त खराब होता है तो हाथी पर सवार शख्स को भी कुत्ता काट लेता है…’ कई बार इस तरह की कहावत को आपने अपनी आंखों के सामने सच होते हुए भी देखा होगा कि जब सच में किसी का समय खराब चल रहा होता है तो काफी सावधानी बरतने के बावजूद उसके साथ कोई न कोई घटना घट ही जाती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक गुस्साई भेड़ (Sheep) शख्स को न सिर्फ अपने गुस्से का शिकार बनाती है, बल्कि बार-बार उस पर हमला करके उसकी हालत भी खराब कर देती है. शख्स जितनी बार बचने की कोशिश करता है, उतनी बार भेड़ उस पर हमला करती है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यदि आपका दिन खराब चल रहा है, तो इसे देखें… शेयर किए जाने के बाद से खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: आगे चल रहा था बड़े हाथियों का पूरा झुंड, उनके साथ होने के लिए नन्हे गजराज ने लगा दी दौड़ (Watch Viral Video)
हमला करके भेड़ ने कर दी शख्स की हालत खराब
If you're having a bad day, watch this 😂 pic.twitter.com/elftiLGIJT
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) February 20, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स की तरफ भेड़ दौड़ती हुई जाती है और उस पर अपनी सींग से हमला करती है, लेकिन किसी तरह से शख्स खुद को बचा लेता है. हालांकि गुस्साई भेड़ यहीं नहीं रुकती है वो फिर से दौड़ते हुए शख्स के पास जाती है और उस पर हमला करती है, इस बार शख्स गिर जाता है. इससे पहले कि वो उठ पाता, भेड़ फिर से उस पर हमला करती है. इस तरह से भेड़ बार-बार हमला करके शख्स की हालत खराब कर देती है.