
Penguin Viral Video: धरती के सबसे ठंडे स्थानों में शुमार अंटार्कटिका से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पेंग्विन (Penguin) भूखी सील (Seal) से अपनी जान बचाने के लिए नाव पर भाग जाती है. सील से अपनी जान बचाने के लिए नाव पर आश्रय लेने वाली पेंग्विन के इस वीडियो को रूस के टूअर गाइड और फोटोग्राफर व्लादिमीर सेलिवेरस्तोव ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. बताया जा रहा है कि व्लादिमीर एक अभियान पर अंटार्कटिका गए हुए थे, जहां उन्हें यह घटना देखने को मिली. उनके मुताबिक, जब एक भूखी सील पेंग्विन को खाने के लिए उस पर हमला करने की कोशिश करती है तो वो अपनी जान बचाने के लिए कूदकर उनकी नाव पर आ गई.
इस वीडियो को @pubity नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- एक पेंग्विन सील से बचने के लिए नाव पर कूद गई, इसलिए वे उसे हिमखंड पर ले गए, जहां उसके दोस्त इंतजार कर रहे थे. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 232k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: पक्षियों के बीच फंसें पेंगुइन की बत्तखों ने बचाई जान, कुछ ही मिनटों में शिकारियों को खदेड़ने में रहे कामयाब (Watch Viral Video)
सील से बचने के लिए नाव पर भागी पेंगुइन
A penguin jumped on a boat to escape a Seal… so they took him to the iceberg where his friends were waiting pic.twitter.com/21NOyJeU8v
— Pubity (@pubity) February 1, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पेंग्विन कूदकर नाव पर आ जाती है और यह तब तक नाव पर ही रहती है, जब तक कि वो सुरक्षित अपने दोस्तों के पास नहीं पहुंच गई. आप देख सकते हैं कि पास में ही स्थित एक आइसबर्ग पर पेंग्विन के कुछ दोस्त उसका इंतजार कर रहे थे. अपने दोस्तों के पास पहुंचने के बाद वो नाव से उतर जाती है.