Viral Video: तालाब के किनारे खड़े कुत्ते पर खूंखार मगरमच्छ ने किया हमला, पलक झपकते ही कर दिया काम तमाम
मगरमच्छ ने किया कुत्ते (Photo Credits: X)

Crocodile Hunts Dog Viral Video: शेर, बाघ और तेंदुए जैसे जंगल के खतरनाक शिकारियों की तरह ही मगरमच्छ को पानी का दैत्य माना जाता है, जो अपने शिकार को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतारने के लिए जाना जाता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिनमें मगरमच्छ (Crocodile) को शिकार करते हुए देखा जा सकता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें तालाब के किनारे खड़े कुत्ते (Dog) पर घात लगाकर बैठा मगरमच्छ जानलेवा हमला कर देता है और पलक झपकते ही उसे पानी में खींचकर उसका काम तमाम कर देता है. रोंगटे खड़े करने वाला यह वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है.

इस वीडियो को एक्स पर @TheBrutalNature नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे शेयर किए जाने से खबर लिखे जाने तक 553k व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कुत्ते के मालिक पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, जबकि कई लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- बेचारा कुत्ता, जबकि दूसरे ने लिखा है- लेकिन कुत्ता उधर गया ही क्यों? यह भी पढ़ें: चूहा समझकर गलती से कुत्ते ने ले लिया नेवले से पंगा, एक झटके में हो गई हालत खराब (Watch Viral Video)

मगरमच्छ ने बेरहमी से किया कुत्ते का शिकार

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद-काले रंग का कुत्ता तालाब की तरफ जाता है और जैसे ही वो पानी के करीब पहुंचता है, अचानक पानी से बाहर निकलकर एक मगरमच्छ कुत्ते पर झपट्टा मारता है और उसे पानी में घसीट लेता है. पानी में घसीटने के बाद पलक झपकते ही मगरमच्छ बड़ी ही बेरहमी से कुत्ते को मौत के घाट उतार देता है. कुछ देर बाद पानी में न तो कुत्ता नजर आता और न ही मगरमच्छ दिखाई देता है.