
Dog vs Mongoose Viral Video: सांप (Snake) और नेवले (Mongoose) को एक-दूसरे का कट्टर दुश्मन माना जाता है, इसलिए जब भी इन दोनों का सामना होता है, तब उनके बीच खूनी घमासान देखने को मिलता है. सांप और नेवले की लड़ाई में अक्सर जीत नेवले की ही होती है, लेकिन क्या आपने कभी कुत्ते और नेवले की लड़ाई देखी है? अगर नहीं देखी है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुत्ता नेवले को चूहा समझकर उससे पंगा लेने की गलती कर बैठता है और उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती है, क्योंकि पलटवार करते हुए नेवला एक पल में कुत्ते की हालत खराब कर देता है.
इस वीडियो को viral.vide02 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- डोगेश भाई इसलिए कहते हैं, हर जगह मुंह नहीं मारना चाहिए, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- देखा आपने लापरवाही का नतीजा. यह भी पढ़ें: एस्केलेटर पर चढ़कर कुत्ते ने किया ऐसा कारनामा, Viral Video देख लोग बोले- ‘ये तो इंसानों से भी ज्यादा स्मार्ट है’
चूहा समझकर गलती से कुत्ते ने ले लिया नेवले से पंगा
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता खतरनाक नेवले को चूहा समझकर उससे पंगा लेने की गलती कर बैठता है. वो चूहा समझकर नेवले पर हमला कर देता है, लेकिन जब उसे एहसास होता है कि ये चूहा नहीं बल्कि नेवला है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. आप देख सकते हैं कि कैसे कचरे के ढेर से नेवला अपनी गर्दन निकालकर बाहर झांक रहा होता है, तभी वहां कुछ कुत्ते आ जाते हैं और उनमें से एक कुत्ता नेवले पर हमला कर देता है, जिससे गुस्से में आकर नेवला भी कुत्ते पर पलटवार करते हुए उसके मुंह पर इतनी जोर से काटता है कि कुत्ता दर्द के मारे जोर-जोर से चीखने लगता है.