IND vs NZ, ICC Champions Trophy 2025 Final Betting: भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल पर लगी 5000 करोड़ रुपये की सट्टेबाजी, दुबई में दाऊद के गैंग के शामिल होने का अंदेशा
भारत बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का फाइनल मुकाबला 09 मार्च(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजी बाजार में जबरदस्त हलचल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले पर करीब ₹5000 करोड़ तक की सट्टेबाजी हो चुकी है. यह भी पढ़ें: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम न्यूज़ीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का लाइव टेलीकास्ट? जानिए  कैसे देखें दूरदर्शन के टीवी चैनलों पर प्रसारण

दुबई में सक्रिय सट्टेबाज और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन

सूत्रों के अनुसार, सट्टेबाज भारत को खिताब का प्रबल दावेदार मान रहे हैं, जबकि कई बड़े बुकी अंडरवर्ल्ड से जुड़े होने की खबरें भी सामने आई हैं. पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि दुबई में कई सट्टेबाज इस बड़े मुकाबले को लेकर इकट्ठा हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम के गिरोह 'डी कंपनी' का भी इसमें संभावित रूप से हाथ हो सकता है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान पांच बड़े बुकी को गिरफ्तार किए हैं. पूछताछ में दुबई कनेक्शन सामने आया है और जांच में कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और अन्य सट्टेबाजी से जुड़े उपकरण बरामद किए गए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत बनाम न्यूजीलैंड महामुकाबला

बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था, इसलिए भारत के सभी मैच दुबई में ही आयोजित किए गए हैं. भारत ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया था. इसके बाद सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में जगह बनाई. न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया.

भारत ने आखिरी बार 2013 में इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. 2017 में टीम को फाइनल में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. अब लगातार तीसरी बार भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है और टीम का लक्ष्य दूसरी बार खिताब जीतना होगा.