पक्षियों के बीच फंसें पेंगुइन की बत्तखों ने बचाई जान, कुछ ही मिनटों में शिकारियों को खदेड़ने में रहे कामयाब (Watch Viral Video)
बत्तखों ने पेंगुइन की बचाई जान (Photo Credits: X)

Viral Video: जब भी कोई इंसान या फिर जानवर किसी मुसीबत में फंसता है तो संकट की घड़ी में उन्हें अपने दोस्तों की याद आती है. बेशक, सच्चे दोस्त ऐसे होते हैं जो किसी भी मुसीबत की घड़ी में साथ नहीं छोड़ते हैं और मदद करने के लिए तैयार रहते हैं. अब यह जरूरी नहीं है कि सिर्फ इंसानों में ही गहरी दोस्ती होती है और वो ही एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं. दोस्ती का यह रिश्ता पशु-पक्षियों के बीच भी देखने को मिलता है और वो भी एक-दूसरे की मुश्किल हालात में मदद करते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें शिकारी पक्षियों (Predator Birds) से घिरे पेंगुइन (Penguin) की बत्तख (Ducks) न सिर्फ मदद करते हैं, बल्कि कुछ ही मिनटों में शिकारियों को वहां से खदेड़ने में भी कामयाब हो जाते हैं.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- शिकारियों से युवा पेंगुइन की रक्षा करती बत्तखें. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: पानी में अपने बच्चों को लुका-छिपी खेलना सिखा रही मां बत्तख, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल

बत्तखों ने बचाई पेंगुइन की जान

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि चील जैसे दिखने वाले कुछ शिकारी पक्षी मिलकर पेंगुइन को घेर लेते हैं. वो बार-बार उस पर अपनी चोंच से वार करते हैं, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि पेंगुइन बुरी तरह से जख्मी हो जाएगा और उन पक्षियों को निवाला बन जाएगा. तभी वहां पर दो बत्तखें पहुंचती हैं और वो शिकारी पक्षियों का मुकाबला करने लगती है. ये बत्तखें कुछ ही देर में शिकारी पक्षियों को वहां से खदेड़कर पेंगुइन की जान बचाने में कामयाब हो जाती हैं.