Duck Viral Video: बत्तख (Duck) ऐसे जलीय पक्षी होते हैं जो पानी और जमीन दोनों पर आसानी से रह सकते हैं. आपने अक्सर बत्तखों को पानी में तैरते हुए देखा ही होगा. इनके पैरों की बनावट कुछ ऐसी होती है कि ये बर्फीले पानी में तैरने और बर्फ पर चलने में सक्षम होते हैं. इनके जालीदार पैर इन्हें एक बढ़िया तैराक बनाते हैं. कई लोग क्यूट दिखने वाले बत्तखों को पालना भी पसंद करते हैं और इनसे जुड़े वीडियो भी आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते हैं. इस बीच एक मनमोहक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मां बत्तख (Mother Duck) पानी में अपने बच्चों को लुका-छिपी (Hide and Seek) खेलना सीखा रही है. यह मनमोहक नजारा लोगों के दिलों को जीत रहा है.
इस वीडियो को @shouldhaveanima नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- अपने बच्चों के साथ लुका-छिपी खेल रही है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 51.8k व्यूज मिल चुके हैं और इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- यह सबसे प्यारी चीज है जो मैंने कभी देखी है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- वह उन्हें छुपने का हनुर सिखा रही है. यह भी पढ़ें: मम्मा बत्तख के साथ जाते समय नाले में गिर गए बच्चे, Viral Video में देखें कैसे बची नन्हे बत्तखों की जान
बच्चों को लुका-छिपी सिखाती मां बत्तख
playing hide and seek with her kids.🦆 pic.twitter.com/DMA5ilRyw1
— why you should have an animal (@shouldhaveanima) January 1, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मां बत्तख पानी में अपने बच्चों को हाइड एंड सीक यानी लुका-छिपी सिखा रही है. आप देख सकते हैं कि बत्तख के बच्चे पानी में तैरते हुए जैसे ही अपनी मां के पास पहुंचते हैं वैसे ही मां बत्तख पानी में डुबकी मार लेती है. इससे हैरान और परेशान होकर बच्चे यहां-वहां देखने लगते हैं. तभी मां बत्तख कुछ दूर आगे पानी से बाहर निकलती है और अपनी मां को देखकर बच्चे एक बार फिर से उसकी ओर जाते हैं और इस बार भी बच्चों के पास आते ही मां पानी में डुबकी लगा लेती है. इस तरह से वो अपने बच्चों के साथ लुका-छिपी खेलती हुई दिखाई दे रही है.