
महाराष्ट्र के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. एक महिला चलती ट्रेन से उतरने के दौरान असंतुलित होकर गिर पड़ी, लेकिन मौके पर तैनात रेलवे सुरक्षाकर्मी की सतर्कता से उसकी जान बच गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थी. ट्रेन अभी पूरी तरह रुकी नहीं थी, जिससे महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की जगह में गिरने लगी. तभी रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक जवान ने फुर्ती दिखाते हुए उसे खींच लिया और एक बड़े हादसे को टाल दिया.
CCTV फुटेज आया सामने
इस घटना का CCTV वीडियो अब सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि महिला कैसे गिरते-गिरते बची. वीडियो में दिखता है कि जैसे ही महिला ट्रेन से उतरी, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रैक की ओर गिरने लगी. लेकिन तैनात सुरक्षाकर्मी ने कुछ ही सेकंड में तेजी से दौड़ लगाई और उसे सही समय पर पकड़कर सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर खींच लिया.
महाराष्ट्र के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन से उतरते समय असंतुलित होकर गिर पड़ी। वहां मौजूद रेलवे सुरक्षाकर्मी ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया।
कृपया चलती ट्रेन से चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें।#MissionJeevanRaksha pic.twitter.com/6R8FALdD0d
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 9, 2025
रेलवे प्रशासन की अपील
इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे चलती ट्रेन से चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें, क्योंकि यह बेहद खतरनाक हो सकता है. सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से महिला की जान बच गई, लेकिन इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए यात्रियों को खुद भी सतर्क रहना जरूरी है.
सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
वीडियो सामने आने के बाद रेलवे सुरक्षा बल के जवान की बहादुरी और तत्परता की हर तरफ तारीफ हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं और उन्हें असली हीरो बता रहे हैं.