Viral Video: गजब का नशा है! एक शराबी ट्रेन की पटरी पर ही लेट गया, लोको पायलट हॉर्न बजाता रहा, बोला ..मर जाऊंगा मैं
Credit-(X,@ManojSh28986262)

Viral Video: सोशल मीडिया पर कई वीडियो रोजाना सामने आते है. ट्रेन से एक्सीडेंट के वीडियो भी सामने आते है. इसके साथ ही ऐसी भी घटनाएं सामने आती है, जहांपर शराबी रेलवे ट्रैक पर सो जाते है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देख सकते है कि एक शराबी शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पर ही लेट गया. जब ट्रेन आई तब भी इसे होश नहीं था. इसके बाद लोको पायलट नीचे उतरा और उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन शख्स कहता है, मर जाऊंगा मैं.

कई देर तक शराबी ड्रामा करता है और दूसरी ओर ट्रेन ड्राइवर भी हॉर्न बजाता रहता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @ManojSh28986262 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: रेलवे ट्रैक पर नशे की हालत में सो गया शख्स, ऊपर से चली गई पूरी मालगाड़ी, देखनेवालों के उड़े होश, भोपाल रेलवे स्टेशन का वीडियो आया सामने

ट्रेन की पटरियों पर सोया शख्स

लोको पायलट ने नीचे उतरकर शराबी को उठाने की कोशिश की

ट्रेन का हॉर्न बजाने के बाद भी ये शख्स पटरी से नहीं उठता. इसके बाद लोको पायलट कहता है, उठ के बाजू में जा, तो शख्स कहता है, मर जाऊंगा मैं. इसके बाद लोको पायलट कहता है, पुलिस को बुलाऊंगा तो डंडे मारकर भगाएंगे.

कई बार हो चुके है ट्रेन हादसे

इससे पहले भी कई शराबी ट्रेन की पटरी पर जाकर लेटने और सोने के वीडियो सामने आएं थे. इसके बाद कई बार आरपीएफ पुलिस की मुस्तैदी से इनकी जान बच गई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.