IIFA 2025: नोरा फतेही ने 'ओ साकी साकी' पर दमदार परफॉर्मेंस देकर मंच पर लगाई आग, फैंस हुए दीवाने (Watch Video)

IIFA 2025: आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 के मंच पर नोरा फतेही ने अपने धमाकेदार डांस से तहलका मचा दिया. 8 मार्च को जयपुर, राजस्थान में आयोजित इस ग्रैंड इवेंट में नोरा ने अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘ओ साकी साकी’ पर शानदार परफॉर्मेंस दी. नोरा फतेही ने इस दौरान सिल्वर सीक्विन वर्क वाले ग्लैमरस आउटफिट में मंच पर एंट्री ली.IIFA Digital Awards 2025: करण जौहर समर्थित नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘Fabulous Lives vs Bollywood Wives’ ने जयपुर में मारी बाजी

उनकी ड्रेस में इंट्रीकेट एम्बेलिशमेंट्स, थाई-स्लिट स्कर्ट और फुल-स्लीव ब्लाउज शामिल था, जिसने उनके लुक को मिनिमल लेकिन बेहद स्टाइलिश बना दिया. जैसे ही नोरा ने स्टेज पर कदम रखा, दर्शक तालियों और शोर से उनका स्वागत करने लगे. उनके सिग्नेचर डांस मूव्स और एनर्जी से भरी इस परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया. उनकी यह परफॉर्मेंस देख फैंस दीवाने हो गए हैं और तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Nora Fatehi Performs at IIFA Digital Awards 2025

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nora Fatehi Cool (@norafatehi.cool)

 

आईफा अवॉर्ड्स 2025 का ग्रैंड फिनाले 9 मार्च को होगा, लेकिन नोरा की परफॉर्मेंस पहले ही इस इवेंट का सबसे बड़ा आकर्षण बन चुकी है. उनके जबरदस्त डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन डांसर्स में से एक हैं.