Elephant Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर जानवरों से जुड़े कई मनमोहक और रोमांचक वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. वैसे तो जंगल के कई जानवरों को अपने परिवार के साथ टहलते या खाना खाते हुए देखा जा सकता है, लेकिन उन सब जानवरों में हाथियों (Elephants) की बात कुछ निराली है. हाथियों को न सिर्फ जंगल का एक समझदार जानवर माना जाता है, बल्कि वो एक पारिवारिक जानवर भी है जो अपने परिवार के साथ रहना पसंद करता है. यहां तक कि ये इंसानों की तरह भोजन आपस में बांटकर भी खाते हैं. इसी कड़ी में एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नर हाथी (Father Elephant) अपने बच्चे (Baby Elephant) के साथ गन्ना बांटकर खाता हुआ दिखाई दे रहा है. पिता और बच्चे का यह क्यूट वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- पिता अपने बच्चे के साथ गन्ना बांटते हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- पता नहीं क्यों, लेकिन मुझे थोड़ा आश्चर्य हुआ कि वह ऐसा करना जानता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- मैं उनके मुंह में अचानक गन्ने की चीनी के फटने की कल्पना कर सकता हूं. यह भी पढ़ें: Viral Video: भूखे जंगली हाथी ने खाने के लिए घर में घुसने की कोशिश की, घर के लोगों में फैली दहशत, कोयंबटूर जिले के थेरक्कुपालयम का वीडियो आया सामने
बच्चे के साथ बांटकर गन्ना खाता हाथी
Father shares sugar cane with his child pic.twitter.com/eCanbTK7aI
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) March 8, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में दो हाथी नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक बच्चा है और एक उस नन्हे हाथी का पिता. आप देख सकते हैं कि बड़े हाथी के पास गन्ने का एक टुकड़ा है, जिसे वो पहले अपने मुंह से तोड़ने की कोशिश करता है, फिर वो गन्ने को मुंह से बाहर निकालता है और सूंड से पकड़ते हुए अपने पैरों की मदद से उसके दो टुकड़े करता है. हाथी गन्ने के छोटे वाले टुकड़े को अपने बच्चे को देता है और बड़े वाले टुकड़े को खुद खाने लगता है. एक-दूसरे के साथ गन्ना बांटकर खाते पिता और बच्चे के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.













QuickLY