Fact Check: लॉकडाउन के बीच PM-SYM Pension Scheme को लेकर वॉट्सऐप पर मैसेज वायरल, पोस्ट में घरेलू कामगारों से इस योजना के लिए नामांकन करने की अपील, जानें क्या है सच्चाई?
फेक वॉट्सऐप वॉयरल मैसेज (Photo Credits: File Image)

Coronavirus Lockdown: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते भारत समेत दुनिया के अधिकांश देशों में लॉकडाउन (Lockdown) का पालन किया जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) पर कई फेक मैसेज वायरल हो रहे हैं. इन फर्जी संदेशों के जरिए लोगों को फायदे का लालच देकर उनकी पर्सनल डिटेल्स निकालने की कोशिश की जा रही है. ऐसा ही एक मैसेज वॉट्सऐप पर वायरल (Fake WhatsApp Message) हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (पीएम-एसवाईएम) (PM-SYM Pension Scheme) के तहत घरेलू कामगारों (Domestic Workers) को पेंशन का लाभ देने का दावा करते हुए उनसे नामांकन करने के लिए अपील की जा रही है. जी हां, इस वायरल पोस्ट के जरिए पेंशन योजना के लिए घरेलू कर्मचारियों को नामांकन करने के लिए कहा जा रहा है.

नियोक्ताओं (Employers) को वायरल पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने घरेलू कर्मचारियों का विवरण देने के लिए कहा जा रहा है. वायरल मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलता है, जहां दिए गए फॉर्म पर घरेलू कामगारों की डिटेल भरनी है. हालांकि यह फॉर्म गूगल डॉक्स पर बनाया गया है, जिसमें एक ईमले आईडी- dculo-mh@gov.in भी लिखी हुई है. इस मैसेज की प्रामाणिकता को लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.  यह भी पढ़ें: कोरोना को फैलाने के लिए मुस्लिम चाट रहे हैं बर्तन? पुराना वीडियो झूठे दावों के साथ सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल; जानिए इसकी सच्चाई

यह मैसेज हो रहा है वायरल

डियर ऑल,

घर पर सुरक्षित रहकर हम सभी कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं.

हमारी सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों और घरेलू कामगारों (नौकरानी, रसोइया, सफाई कर्मचारी, ड्राइवर आदि) के लिए पीएम-एसवाईएम पेंशन योजना (PM-SYM a pension scheme) पेश किया है, लेकिन दुर्भाग्यवश ज्ञान की कमी के कारण वे ऐसी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं.

श्रम विभाग अब लाभार्थियों को प्रेरित करने और उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए वे आवास समितियों में काम करने वाले घरेलू श्रमिकों की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.

आप नीचे दिए गए लिंक के गूगल फॉर्म में अपने घरेलू कामगारों की जानकारी भरकर इसमें योगदान कर सकते हैं-

bit.ly/BULK-DOMESTIC

फॉर्म भरने से पहले आपको अपने घरेलू कर्मचारी को कॉल करना होगा और निम्नलिखित जानकारी इकट्ठा करनी होगी.

1- कर्मचारी का नाम

2- जन्म की तारीख

3- मोबाइल नंबर

4- क्या वह महाराष्ट्र घरेलू कामगार बोर्ड का सदस्य है?

5- राशन कार्ड नंबर

6- राशन कार्ड का प्रकार

7- आधार नंबर

8- आखिर में सोसाइटी का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, सोसाइटी में फ्लैट की संख्या इत्यादि आपको भरना है और भेजना है.

इसके बाद श्रम विभाग के अधिकारी इसे संसाधित करेंगे और योजना का लाभ योग्य व्यक्ति को देंगे.

आपकी भूमिका सिर्फ योग्य लाभार्थियों की पहचान करने में मदद करने की है.

आपके इस कार्य से श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.

इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको अपने घर में काम करने वाले घरेलू कर्मचारियों की सभी विस्तृत जानकारी मिल जाएगी, जो भविष्य में मददगार साबित होगी.

धन्यवाद

राजेश लवकर

एआरसीएस 'एस' वार्ड

यह भी पढ़ें: Fact Check: अमेरिकी शोधकर्ताओं ने बना ली Coronavirus की वैक्सीन ? जानें इस वायरल वाट्सएप पोस्ट की सच्चाई

गौरतलब है कि श्रम मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर यह उल्लेख किया गया है कि पीएम-एसवाईएम योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए, योग्य व्यक्ति को पास के सामान्य सेवा केंद्रों का दौरा करना चाहिए. जहां वे आधार नंबर, सेविंग बैंक एकाउंट/जन-धन खाते का इस्तेमाल करके सेल्फ सर्टिफिकेशन के आधार पर इस योजना के लिए नामांकन कर सकते हैं. इसके अलावा ग्राहक पीएम-एसवाईएम वेब पोर्टल पर जाकर या मोबाइल ऐप डाउनलोड करके भी खुद से इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

लेटेस्टली आपको यह सुझाव देता है कि पीएम-एसवाईएम के तहत पेंशन लाभ पाने के लिए सरकारी अधिकारियों के माध्यम से ही अपना रिजस्ट्रेशन कराएं और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे फेक मैसेज पर भरोसा न करें.