
Kal Ka Mausam, 14 March 2025: मार्च की शुरुआत से ही मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. गर्मी की शुरुआत के बीच अचानक बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश से मौसम फिर बदल रहा है. इसी कड़ी में होली के दिन, 14 मार्च 2025 को देश के कई हिस्सों में बारिश और बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में बदले मौसम का असर देखने को मिलेगा.
IMD Weather Update: दिल्ली, पंजाब-हरियाणा से कश्मीर तक... होली पर इन राज्यों में बरसेंगे बादल.
बात करें कल के मौसम (Kal Ka Mausam) की तो मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 14 मार्च को उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम में बदलाव दिखेगा. पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. आइए जानते हैं 14 मार्च 2025 का पूरा मौसम अपडेट.
दिल्ली-एनसीआर में होगी बारिश
दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. कभी गर्मी तेज हो जाती है, तो कभी सुबह-शाम ठंडी हवाएं राहत देती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 14 मार्च को दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 15 मार्च को भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
राजस्थान में बारिश के साथ चलेगी तेज हवाएं
मौसम विभाग ने राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जैसलमेर, फलोदी और नागौर में बारिश की संभावना जताई है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ सकता है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में भी मौसम का असर दिखेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन पश्चिमी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और वज्रपात (बिजली गिरने) की आशंका है. सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर और बरेली समेत कई जिलों में 14 मार्च को बारिश हो सकती है. होली के दिन यानी 15 मार्च को भी बूंदाबांदी के आसार हैं.
उत्तराखंड का मौसम
होली के दिन देहरादून सहित उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का अनुमान है. राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभवना है. मौसम विभाग के मुताबिक 17 मार्च तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.