
Aamir Khan Birthday: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान 14 मार्च 2025 को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. आमिर खान सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि सिनेमा के प्रति अपने जुनून और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए पहचाने जाते हैं. उनकी हर फिल्म अपने आप में एक खास मेसेज लेकर आती है, जो दर्शकों को हंसाने, रुलाने और सोचने पर मजबूर कर देती है. लगान, रंग दे बसंती, तारे ज़मीन पर, 3 इडियट्स, दंगल जैसी सुपरहिट फिल्मों से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है.
आमिर खान के जन्मदिन के मौके पर फैंस और बॉलीवुड सितारे उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. सोशल मीडिया परउनकी फिल्मों, आइकॉनिक डायलॉग्स और यादगार किरदारों को याद कर रहे हैं. अगर आप भी आमिर खान को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करें और उनके शानदार सफर को सेलिब्रेट करें.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं

हैप्पी बर्थडे आमिर खान

जनमदिन मुबारक हो आमिर खान

फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता आमिर खान को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई

सिनेमाई दुनिया के चमकते सितारे आमिर खान को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

1988 में फिल्म कयामत से कयामत तक से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आमिर खान ने धीरे-धीरे खुद को एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में स्थापित किया. उन्होंने रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और गंभीर किरदारों को बड़ी सहजता से निभाया है. उनके परफेक्शन और हर किरदार में ढल जाने की कला ने उन्हें बॉलीवुड का 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' बना दिया. आमिर खान सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. तारे ज़मीन पर जैसी फिल्म का निर्देशन कर उन्होंने साबित कर दिया कि वह कहानियों को सिर्फ पर्दे पर निभाने में ही नहीं, बल्कि उन्हें गढ़ने में भी माहिर हैं.