
नई दिल्ली: होली से पहले दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. गुरुवार शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. दक्षिणी दिल्ली और ग्रेटर नोएडा समेत कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, वहीं कुछ क्षेत्रों में ओले गिरने की भी खबरें सामने आईं. अचानक हुए इस बदलाव ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी.
IMD Weather Update: दिल्ली, पंजाब-हरियाणा से कश्मीर तक... होली पर इन राज्यों में बरसेंगे बादल.
दिल्ली-एनसीआर में शाम होते ही बादल छाने लगे और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. कई इलाकों में ओले भी गिरे, जिससे वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड़ा. IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण यह बदलाव हुआ है और अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.
दिल्ली-NCR में बारिश
Aggressive weather conditions pertaining to #heavy rainfall in #gurgaon this evening on the occasion of Holika Dahan observed followed by #hailstorm#delhirains @IMDWeather @Cloudmetweather @indiametsky @navdeepdahiya55 @BamboriaMayank pic.twitter.com/7O3po4Qa0E
— ROVIL BAMBORIA (@ROVIL55) March 13, 2025
होली के दिन कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने की संभावना है और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. इससे होली के त्योहार में थोड़ी रुकावट आ सकती है, लेकिन ठंडक बनी रहने से लोग रंगों का त्योहार ज्यादा आनंद के साथ मना सकेंगे.
वायु गुणवत्ता में सुधार, तापमान में गिरावट
गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई और मौसम ठंडा हो गया. इसके अलावा, हवा में नमी बढ़ने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिला और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 170 पर पहुंच गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.
आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत में अगले 24-48 घंटों तक हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा. हालांकि, बारिश के बाद तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है और गर्मी धीरे-धीरे बढ़ेगी.